• February 17, 2025

RCB ने दिल्ली को बुरी तरह धो डाला, घातक गेंदबाजी के बाद स्मृति मंधाना ने बिखेरा जलवा

RCB ने दिल्ली को बुरी तरह धो डाला, घातक गेंदबाजी के बाद स्मृति मंधाना ने बिखेरा जलवा
Share

WPL 2025 Royal Challengers Bengaluru vs Delhi Capitals Match Report: वीमेंस प्रीमियर लीग (Womens Premier League 2025) में RCB ने लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है. सोमवार को खेले गए मैच में बेंगलुरु की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 8 विकेट से रौंद दिया है. वड़ोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली की टीम ने पहले खेलते हुए 141 रन बनाए थे, जवाब में RCB ने 22 गेंद शेष रहते दिल्ली को हरा दिया है.

इस मैच में RCB की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, जो सही भी साबित हुआ. दिल्ली की टीम ने शेफाली वर्मा का विकेट जल्दी गंवा दिया था, लेकिन उसके बाद मेग लैनिंग और जेमिमा रोड्रीगेज की 59 रनों की पार्टनरशिप ने दिल्ली को बढ़िया शुरुआत दिलाई. रोड्रीगेज ने 34 रन बनाए, लेकिन उसके बाद टीम बड़ी साझेदारियों के लिए संघर्ष करती दिखी. साराह ब्राइस ने अंतिम ओवरों में 23 रन की पारी खेल दिल्ली कैपिटल्स को 141 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई.

RCB ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य

142 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई आरसीबी को स्मृति मंधाना और डेनियल वायट ने बहुत शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने 107 रनों की सलामी साझेदारी कर बेंगलुरु की जीत लगभग सुनिश्चित कर दी थी. वायट ने 42 रन बनाए, वहीं स्मृति मंधाना के बल्ले से 81 रनों की शानदार पारी निकली. वहीं 17वें ओवर में रिचा घोष ने छक्का लगाकर बेंगलुरु टीम की जीत सुनिश्चित की.

6 पारियों में 324 रन

स्मृति मंधाना टी20 मैचों में कहर बरपा रही हैं. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 81 रन की पारी खेली है. वो गुजरात जायंट्स के खिलाफ केवल 9 रन बनाकर आउट हो गई थीं, लेकिन टी20 मैचों में उनकी लय इतनी शानदार है कि वो पिछली 6 टी20 पारियों में 324 रन बना चुकी हैं, जिनमें चार फिफ्टी आई हैं. अब RCB दो मैचों में 2 जीत के बाद 4 अंकों के साथ टेबल टॉपर बन गई है.

यह भी पढ़ें:

Watch: धोनी-कोहली को भूल जाओगे! ऋतुराज गायकवाड़ को देखने के लिए उमड़ा जनसैलाब; देखें वीडियो



Source


Share

Related post

OUT या नॉट आउट, दिल्ली-मुंबई के मैच में तगड़ा बवाल; बीच मैदान में जबरदस्त ड्रामा

OUT या नॉट आउट, दिल्ली-मुंबई के मैच में…

Share मंगलवार को वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस का मैच खेला गया. इस…
Smriti Mandhana praises RCB’s bowling unit after dominant win over DC

Smriti Mandhana praises RCB’s bowling unit after dominant…

Share Royal Challengers Bengaluru’s players during the Women’s Premier League (WPL) T20 cricket match between Royal Challengers Bengaluru…
WPL-4: Smriti, Voll make it four out of four for Royal Challengers

WPL-4: Smriti, Voll make it four out of…

Share Smriti’s dazzling 96 took RCB home. | Photo Credit: Emmanual Yogini By the time the spectators could…