- March 4, 2025
चेज़ करते हुए इंडिया का ‘शर्मनाक’ रिकॉर्ड, सामने आए ICC वनडे टूर्नामेंट के टेंशन वाले आंकड़े

IND vs AUS Semi final: चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य दिया है. अब आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के रिकॉर्ड को देखें तो भारतीय फैंस की टेंशन बढ़ जाएगी. लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया का रिकॉर्ड आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में बेहद खराब रहा है.
भारतीय क्रिकेट टीम का आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में रनों का पीछा करते हुए इतिहास डराने वाला है. टीम इंडिया को कुल 9 मैचों में लक्ष्य का पीछा करना पड़ा है. इनमें से सिर्फ 2 मैच ही भारतीय क्रिकेट टीम जीती है. जबकि 7 बार टीम इंडिया लक्ष्य का पीछा करते हुए हारी है.
ICC चैंपियंस ट्रॉफी के नॉकआउट मैच में सबसे बड़ा रन चेज
चैंपियंस ट्रॉफी के नॉकआउट मैच में सबसे बड़ा सफल रन चेज 282 रनों का है. 1998 में दक्षिण अफ्रीका ने ढाका में खेले गए पहले क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 282 रनों का लक्ष्य हासिल किया था.
ICC चैंपियंस ट्रॉफी के नॉकआउट मैच में टीम इंडिया का सबसे बड़ा रन चेज
ICC चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में टीम इंडिया का सबसे बड़ा रन चेस 2017 के संस्करण में हुआ था, जब उन्होंने सेमीफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ़ 265 रनों का लक्ष्य हासिल किया था. यह चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का संयुक्त रूप से दूसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज है. भारत को इसी रिकॉर्ड की बराबरी आज करनी है, उसके सामने ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए 265 का ही लक्ष्य है.
भारत के टॉप आर्डर पर जिम्मेदारी
भारत को अब इतिहास रचना है और 265 रनों का लक्ष्य हासिल करना है तो उसके टॉप बल्लेबाजों का चलना बहुत महत्वूर्ण है. विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ इसी ग्राउंड पर शतक जड़ा था, उम्मीद है आज भी एक बड़ी पारी खेलेंगे.
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रन बनाना आसान नहीं है, यहां अभी तक का सबसे बड़ा जो लक्ष्य हासिल किया गया है वो 285 रनों का है.
स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी ने जड़े अर्धशतक
चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने सबसे अधिक 73 रनों की पारी खेली. इसमें उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का जड़ा. विकेट कीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने भी 61 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसके सहारे ऑस्ट्रेलिया 264 रन तक पहुंच सका. कैरी ने 57 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 61 रन बनाए.
भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए. वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा के नाम 2-2 विकेट रहे. हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट चटकाया.