• March 15, 2025

आज WPL 2025 का फाइनल, MI और दिल्ली में खिताबी भिड़ंत; जानें प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट

आज WPL 2025 का फाइनल, MI और दिल्ली में खिताबी भिड़ंत; जानें प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट
Share

MI vs DC Final: ऐसा लगता है जैसे साल 2023 एक बार फिर लौट आया है. दो साल पहले की तरह मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स एक बार फिर वीमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल (WPL Final 2025) में आमने-सामने होंगी. यह खिताबी भिड़ंत आज यानी 15 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में होगी और भारतीय समयानुसार फाइनल मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. दिल्ली अब तक डब्लूपीएल के तीनों फाइनल में पहुंची है, दूसरी ओर MI अपना दूसरा फाइनल खेल रही होगी. खिताबी मुकाबले से पहले आइए जानते हैं कि पिच कैसा बर्ताव कर सकती है और दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है?

मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स: पिच रिपोर्ट

ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुरूप रही है. WPL 2025 में यहां अब तक खेले गए तीनों मैचों पर नजर डालें तो औसत स्कोर 197 रन रहा है. यहां अब तक तीनों मौकों पर पहले बैटिंग करने वाली टीम विजयी रही है, इसलिए फाइनल में यहां चेज करने का फैसला गलत साबित हो सकता है. मुंबई बनाम दिल्ली मैच भी हाई-स्कोरिंग रह सकता है और टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग चुन सकती है.

मैच प्रिडिक्शन

वीमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स अब तक 7 बार आमने-सामने आए हैं. इनमें से चार बार दिल्ली और तीन बार MI की टीम विजयी रही है. WPL 2025 में उनकी दो बार भिड़ंत हुई और दोनों बार दिल्ली ने बाजी मारी है. कागजी आंकड़े गवाही दे रहे हैं कि फॉर्म के आधार पर फाइनल में दिल्ली का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग XI: शेफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिगेज, एनाबेल सदरलैंड, मारिजेन कैप, जेस जोनासन, सारा ब्राइस, निकी प्रसाद, शिखा पांडे, टिटास साधु, मिन्नू मणि

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI: हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, सजीवन सजना, जी कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, शबनिम इस्माइल, सायका इशक

यह भी पढ़ें:

क्रिकेट का मैच ऐसे आता है टीवी पर लाइव, 700 लोग, 40 कैमरा और 30 करोड़ से ज्यादा की लागत; जानें सबकुछ



Source


Share

Related post

OUT या नॉट आउट, दिल्ली-मुंबई के मैच में तगड़ा बवाल; बीच मैदान में जबरदस्त ड्रामा

OUT या नॉट आउट, दिल्ली-मुंबई के मैच में…

Share मंगलवार को वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस का मैच खेला गया. इस…
WPL: Record! India’s Nandani Sharma creates history, becomes first player ever to … | Cricket News – The Times of India

WPL: Record! India’s Nandani Sharma creates history, becomes…

Share Nandani Sharma (Screengrab) NEW DELHI: A new name has taken the Women’s Premier League by storm. Her…
अपनी पुरानी IPL टीम के मालिक पर भड़के कोच गौतम गंभीर, दे डाली हद में रहने की सलाह! जानिए क्यों

अपनी पुरानी IPL टीम के मालिक पर भड़के…

Share दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में हेड कोच गौतम गंभीर खुद…