- March 26, 2025
दक्षिण चीन सागर में अमेरिका का शक्ति प्रदर्शन, इस ताकतवर मिसाइल से बौखलाया चीन

US Missile In Philippines: अमेरिका ने फिलीपींस में टाइफॉन मिसाइल सिस्टम तैनात किया है. दरअसल, यह क्षेत्र चीन के सैन्य और कारोबारी ठिकानों के बेहद करीब है. इस कदम से चीन तिलमिला गया है, क्योंकि यह मिसाइल 1,200 मील तक हमला करने में सक्षम है और सीधे तौर पर चीन के दक्षिणी हिस्से को चुनौती दे रही है. माना जा रहा है कि यह कदम एशिया में शक्ति संतुलन को प्रभावित कर सकता है और चीन के लिए एक नई चुनौती खड़ी कर सकता है.
चीन के लिए नई चुनौती
टाइफॉन मिसाइल सिस्टम 1,200 मील तक हमला करने में सक्षम है. अमेरिका ने शीत युद्ध (Cold War) के बाद पहली बार इतनी लंबी दूरी तक मार करने वाली जमीनी लॉन्चिंग प्रणाली किसी विदेशी धरती पर तैनात की है. चीन के आक्रामक रुख के जवाब में अमेरिका ने यह तैनाती कर स्पष्ट चेतावनी दी है.
चीन की प्रतिक्रिया
चीन ने इसे हथियारों की होड़ को बढ़ावा देने वाला कदम बताया. बीजिंग ने अमेरिका और फिलीपींस से टाइफॉन मिसाइल सिस्टम हटाने की मांग की.
रूस ने भी जताई नाराजगी
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस तैनाती की तुलना 1983 में पश्चिमी जर्मनी में पर्सिंग-II मिसाइल की तैनाती से की, जिससे अमेरिका और सोवियत संघ के बीच तनाव बढ़ा था.
ट्रंप प्रशासन के लिए अग्नि परीक्षा
हालांकि यह तैनाती बाइडेन प्रशासन के तहत हुई, लेकिन ट्रंप सरकार को इस पर बड़े निर्णय लेने होंगे. अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ के फिलीपींस और जापान दौरे से इंडो-पैसिफिक नीति को लेकर स्थिति और स्पष्ट हो सकती है. फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर ने अमेरिका को अधिक सैन्य पहुंच दी है और चीन के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है. कुछ रिपोर्टों के अनुसार, यदि चीन अपनी आक्रामकता कम करता है, तो फिलीपींस इस मिसाइल सिस्टम को हटाने पर विचार कर सकता है.
अमेरिका की नई सैन्य रणनीति
बता दें कि टाइफॉन मिसाइल सिस्टम दो तरह की मिसाइलें दाग सकता है, टॉमहॉक क्रूज मिसाइल चीन के एयर डिफेंस और रडार सिस्टम को निशाना बना सकती है. स्टैंडर्ड मिसाइल-6 (SM-6) दुश्मन के जहाजों, विमानों और मिसाइलों को रोकने में सक्षम है. अमेरिका अब बड़े सैन्य ठिकानों की बजाय छोटे और घातक हथियारों की तैनाती कर अपनी रणनीति बदल रहा है.