• April 2, 2025

पहले सिराज और फिर बटलर ने बरपाया कहर, गुजरात ने बेंगलुरु को 8 विकेट से दी मात

पहले सिराज और फिर बटलर ने बरपाया कहर, गुजरात ने बेंगलुरु को 8 विकेट से दी मात
Share

RCB vs GT Full Match Highlights: गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 विकेट से हरा दिया है. IPL 2025 में RCB पहली बार अपने होम ग्राउंड यानी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेल रही थी, लेकिन वहां उसे निराशा हाथ लगी है. लगातार 2 जीत दर्ज करने के बाद बेंगलुरु को गुजरात के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी है. इस मैच में बेंगलुरु ने पहले खेलते हुए 169 रन बनाए थे, जवाब में गुजरात ने 13 गेंद शेष रहते लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है.

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मोहम्मद सिराज ने गुजरात की जीत की नींव रख दी थी. सिराज के 3 विकेटों की बदौलत RCB को 169 रनों के स्कोर पर रोक दिया था. बेंगलुरु के लिए लियाम लिविंगस्टोन ने 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन विराट कोहली और कप्तान रजत पाटीदार समेत नामी बल्लेबाज फ्लॉप रहे.

जीत की हैट्रिक लगाने से चूकी RCB

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL 2025 में अपने पहले दोनों मैच जीते थे. पहले उसने KKR को 7 विकेट से हराया, फिर चेन्नई सुपर किंग्स पर 50 रनों की जीत दर्ज की थी. मगर अब गुजरात ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर रजत पाटीदार के धुरंधरों को जीत की हैट्रिक लगाने से रोक लिया है.

जोस बटलर और मोहम्मद सिराज बने हीरो

गुजरात टाइटंस की जीत के हीरो मोहम्मद सिराज और जोस बटलर रहे. पहले साई सुदर्शन ने गुजरात को शानदार शुरुआत दिलाई, जिन्होंने 36 गेंद में 49 रनों की पारी खेली. कप्तान शुभमन गिल सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन जोस बटलर बल्लेबाजी में गुजरात की जीत के हीरो बने. बटलर ने 39 गेंद में 73 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसके दौरान उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के लगाए. बटलर से पहले मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी में 3 विकेट झटकते हुए गुजरात की जीत की नींव रखी थी.

यह भी पढ़ें:

DSP सिराज कर रहे एनकाउंटर पे एनकाउंटर! RCB छोड़ते ही हटा बदकिस्मती का दाग; IPL में पर्पल कैप के बने दावेदार



Source


Share

Related post

IPL 2026 की नीलामी में कौन बिकेगा सबसे महंगा? क्या टूट जाएगा ऋषभ पंत का 27 करोड़ का रिकॉर्ड?

IPL 2026 की नीलामी में कौन बिकेगा सबसे…

Share इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन यानी आईपीएल 2026 का बिगुल बज चुका है. अगले महीने आईपीएल…
15 दिसंबर को नहीं… BCCI ने किया IPL ऑक्शन की तारीख और वेन्यू का आधिकारिक ऐलान

15 दिसंबर को नहीं… BCCI ने किया IPL…

Share इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 19 के लिए होने वाले ऑक्शन की तारीख का ऐलान हो गया है.…
टॉप 5 क्रिकेटर जिन्होंने जीते सबसे ज्यादा ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवॉर्ड्स, भारत के दो दिग्गज पर

टॉप 5 क्रिकेटर जिन्होंने जीते सबसे ज्यादा ‘प्लेयर…

Share अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी खिलाड़ी की निरंतरता और मैच पर पकड़ का सबसे बड़ा सबूत होता है,…