• April 12, 2025

अभिषेक शर्मा का ऐतिहासिक शतक, सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से रौंदा

अभिषेक शर्मा का ऐतिहासिक शतक, सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से रौंदा
Share

SRH beat PBKS: अभिषेक शर्मा के रिकॉर्ड शतक से सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स द्वारा मिले 246 रनों के लक्ष्य को 19वें ओवर में हासिल कर इतिहास रच दिया. ये आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज है. अभिषेक ने 55 गेंदों में 141 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 171 रनों की साझेदारी की.

246 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई. अभिषेक ने 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था, हेड ने 32 गेंदों में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. पंजाब किंग्स को जब पहला विकेट मिला तब बहुत देर हो चुकी थी. हेड को युजवेंद्र चहल ने 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर कैच आउट कराया. उन्होंने 37 गेंदों में 3 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 66 रन बनाए. इस समय हैदराबाद का स्कोर 12.2 ओवरों में 171/1 रन था.

अभिषेक शर्मा ने तोड़ा केएल राहुल का रिकॉर्ड

हेड के आउट होने के बाद भी अभिषेक शर्मा का बल्ला रुका नहीं. उन्होंने 40 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इसके बाद भी वह पंजाब किंग्स के गेंदबाजों पर बरसते रहे. वह 17वें ओवर में आउट हुए जब सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 222 रन था, वह टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा गए थे. अभिषेक ने 55 गेंदों में 141 रन बनाए, इसमें उन्होंने 10 छक्के और 14 चौके जड़े. ये अभिषेक का आईपीएल इतिहास का पहला शतक है. वह पहले आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, उन्होंने केएल राहुल (132) का रिकॉर्ड तोड़ा.

PBKS के 8 खिलाड़ियों ने की गेंदबाजी

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स के 8 खिलाड़ियों ने इस मैच में गेंदबाजी की. सिर्फ अर्शदीप और चहल थे, जिन्होंने अपने कोटे के पूरे 4-4 ओवर डाले. अर्शदीप ने 37 रन देकर 1 विकेट लिया. सबसे महंगे मार्को जानसेन रहें, जिन्होंने 2 ओवरों में 39 रन लुटाए. यश ठाकुर ने 2.3 ओवरों में 40 और ग्लेन मैक्सवेल ने 3 ओवरों में 40 रन दिए. एक विकेट अर्शदीप और एक विकेट युजवेंद्र चहल को मिला.

श्रेयस अय्यर की पारी गई व्यर्थ!

इससे पहले श्रेयस अय्यर की शानदार पारी के सहारे पंजाब किंग्स ने 245 रनों का विशाल स्कोर बनाया था. उन्होंने 36 गेंदों में 6 छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 82 रन बनाए. प्रियांश आर्य (36) और सिमरन सिंह (42) के रूप में दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी. अंतिम ओवर में मार्कस स्टोइनिस ने 4 छक्के जड़े थे. 

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा रन लुटाए. उन्होंने 4 ओवरों के स्पेल में 75 रन दिए, जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे महंगा स्पेल साबित हुआ. हालांकि उनके महंगे ओवर की भरपाई ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने बल्लेबाजी में कर दी.




Source


Share

Related post

IPL 2025: CSK bowling coach Eric Simons lauds ‘tough-to-read’ Noor Ahmad after tight spell against LSG

IPL 2025: CSK bowling coach Eric Simons lauds…

Share Noor Ahmad bowls during the 2025 IPL match between Lucknow Super Giants and Chennai Super Kings at…
MS Dhoni Achieves Historic Record, Becomes First Player In The IPL To… | Cricket News

MS Dhoni Achieves Historic Record, Becomes First Player…

Share IPL 2025: File photo of MS Dhoni© BCCI/IPL Chennai Super Kings captain MS Dhoni added…
IPL 2025, LSG vs CSK Live Cricket Score: Chennai Super Kings Aim To Overturn Losing Rut Against Lucknow Super Giants – News18

IPL 2025, LSG vs CSK Live Cricket Score:…

Share IPL 2025, LSG vs CSK Live Cricket Score: Hello and welcome to our live coverage of Match 30…