• April 13, 2025

इस तरह से करें रिटायरमेंट प्लानिंग, 55 साल की उम्र में होंगे करोड़ों के मालिक

इस तरह से करें रिटायरमेंट प्लानिंग, 55 साल की उम्र में होंगे करोड़ों के मालिक
Share

Best Retirement Plan in India: रिटायरमेंट प्लानिंग कोई ऐसी चीज नहीं है जिसके बारे में आप बुढ़ापे में सोचें, बल्कि यह वह प्रक्रिया है जिससे आप अपना बुढ़ापा सही से काट सकें. अगर आप 25 साल के हैं और आपके पास पहले से ही 10 लाख की बचत है, तो आप एक शानदार शुरुआत कर चुके हैं. मान लीजिए आप 55 साल की उम्र में रिटायर होना चाहते हैं, तो आपके पास अपने सपनों के रिटायरमेंट के लिए 30 साल का समय है. चलिए, आपको बताते हैं कि आप कैसे अपना रिटायरमेंट प्लान बढ़िया कर सकते हैं.

कंपाउंडिंग का जादू

अगर आप अपने 10 लाख को अगले 30 साल के लिए इक्विटी म्यूचुअल फंड्स या स्टॉक्स में निवेश करते हैं, जहां औसतन 12 फीसदी सालाना रिटर्न मिलने की संभावना है, तो यह रकम 2.99 करोड़ तक बढ़ सकती है. इसमें आपका मूल निवेश 10 लाख होगा, जबकि ब्याज के रूप में आपको 2.89 करोड़ मिलेंगे.

रिटायरमेंट के बाद की इनकम

3 करोड़ के इस फंड को आप सिस्टेमैटिक विद्ड्रॉल प्लान (SWP) के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप 55 से 70 साल की उम्र तक (15 साल) हर महीने 2.5 लाख निकालते हैं और बाकी पैसा लिक्विड फंड में 7 फीसदी के रिटर्न पर रहता है, तो आप कुल 4.5 करोड़ निकाल पाएंगे. 15 साल बाद भी आपके पास 28 लाख का फंड बच जाएगा और आप कुल 1.88 करोड़ का ब्याज कमा चुके होंगे.

महंगाई का असर

हालांकि 30 साल बाद 2.5 लाख की क्रय शक्ति आज के मुकाबले कम होगी, लेकिन यह प्लान आपको एक मजबूत आधार देगा. आप समय-समय पर अपने निवेश को बढ़ाकर इसकी क्षतिपूर्ति कर सकते हैं.

25 साल की उम्र से करें निवेश

दरअसल, 25 साल की उम्र में निवेश शुरू करना आपको कंपाउंडिंग का पूरा फायदा देता है. इसके अलावा, इक्विटी पर फोकस करें. लॉन्ग टर्म में इक्विटी अच्छा रिटर्न देती है. कोशिश करें कि SIP के जरिए हर महीने निवेश करते रहें. डायवर्सिफिकेशन पर पूरा ध्यान दें. यानी FD, गोल्ड और डेट फंड्स में भी निवेश करें.

आज से शुरू करें निवेश

अगर आपने अभी तक रिटायरमेंट प्लानिंग शुरू नहीं की है, तो आज ही एक फाइनेंशियल प्लानर से संपर्क करें. छोटी-छोटी बचत और सही निवेश आपको एक आरामदायक रिटायरमेंट दिला सकते हैं.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढे़ं: ट्रंप सरकार का एक और पैंतरा, ट्रेड वॉर में अमेरिका का नया हथियार बनेगा ‘सेमीकंडक्टर टैरिफ’



Source


Share

Related post

दिल्ली ब्लास्ट मामले में ED का बड़ा एक्शन, अल फलाह ट्रस्ट से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी

दिल्ली ब्लास्ट मामले में ED का बड़ा एक्शन,…

Share प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार (18 नवंबर) सुबह दिल्ली के ओखला स्थित अल-फलाह ट्रस्ट और फरीदाबाद की…
‘जंगलराज ने बिहार बंद करवा दिए कारखाने, नक्सलवाद…’, जमुई में RJD पर जमकर बरसे अमित शाह

‘जंगलराज ने बिहार बंद करवा दिए कारखाने, नक्सलवाद…’,…

Share बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में रिकॉर्डतोड़ मतदान हुआ. अब दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर…
This Smart Alternative To Mutual Funds Offers Bigger Tax Perks And Long-Term Security

This Smart Alternative To Mutual Funds Offers Bigger…

Share Last Updated:November 04, 2025, 19:22 IST Up to 60% of the retirement corpus can be withdrawn tax-free,…