• April 23, 2025

फ्लॉप हुई ‘जाट’! 14 दिन में भी बजट नहीं वसूल पाई सनी देओल की फिल्म

फ्लॉप हुई ‘जाट’! 14 दिन में भी बजट नहीं वसूल पाई सनी देओल की फिल्म
Share

Jaat Box Office Collection Day 14: गदर 2 के बाद सनी देओल ने अपनी फिल्म ‘जाट’ से पर्दे पर वापसी की. 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म से मेकर्स और दर्शकों, दोनों को काफी उम्मीदें थीं. हालांकि अब इन तमाम उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है. ‘जाट’ को रिलीज हुए 14 दिन हो गए हैं और फिल्म अब तक अपनी लागत भी नहीं वसूल पाई है.

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘जाट’ ने पहले हफ्ते 61.65 करोड़ रुपए का शानदार कारोबार किया था. इसके बाद ‘केसरी 2’ रिलीज हो गई और नवें दिन सनी देओल की फिल्म महज चार करोड़ ही कमा पाई. 10वें दिन ‘जाट’ का कलेक्शन 3.75 करोड़, 11वें दिन 5 करोड़ और 12वें दिन 1.85 करोड़ रुपए रहा. वहीं 13वें दिन भी फिल्म 1.84 करोड़ रुपए ही बटोर सकी. अब 14वें दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं.

‘जाट’ के 14वें दिन का कलेक्शन
‘जाट’ ने 14वें दिन अब तक (रात 11 बजे तक) महज 1.09 करोड़ रुपए कमाए हैं. अब फिल्म के दो हफ्तों का कुल कलेक्शन 79.22 करोड़ रुपए हो गया है. बजट की बात करें तो सनी देओल की ये एक्शन-थ्रिलर फिल्म 100 करोड़ रुपए में बनकर तैयार हुई है. ‘जाट’ का स्लो कलेक्शन इस बात की तरफ इशारा कर रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो सकती है.

क्यों फ्लॉप होगी सनी देओल की ‘जाट’?
‘जाट’ के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने की सबसे बड़ी वजह ये है कि आने वाले दिनों में सिनेमाघरों में कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं. 25 अप्रैल को इमरान हाशमी की ‘ग्राउंड जीरो’ दस्तक देने जा रही है. इसके बाद ‘जाट’ के स्क्रीन्स कम हो जाएंगे. फिर 1 मई को अजय देवगन की ‘रेड 2’ और संजय दत्त की ‘द भूतनी’ भी पर्दे पर आएगी. ऐसे में ‘जाट’ का पत्ता साफ होना तय है.

सनी देओल ‘जाट’ के बाद कई फिल्मों में नजर आएंगे. उनके पास ‘बॉर्डर 2’, नितेश तिवारी की ‘रामायण’ और ‘लाहौर 1947’ जैसी फिल्में पाइपलाइन में हैं.



Source


Share

Related post

80% Of Land Covered In Thick Ice, Yet Called ‘Green’land — Why? Explained Amid Trump’s Takeover Threat

80% Of Land Covered In Thick Ice, Yet…

Share Greenland, a vast Arctic island dominated by ice and glaciers, has unexpectedly found itself back in global…
सिंगर गुलशन कुमार के हत्यारे अब्दुल मर्चेंट की मौत, इस वजह से जेल में गई जान

सिंगर गुलशन कुमार के हत्यारे अब्दुल मर्चेंट की…

Share गुलशन कुमार हत्याकांड में उम्रकैद की सजा भुगत रहे 60 साल के अब्दुल रऊफ मर्चेंट का जेल…
Is Prince Narula Arrested? Net Worth, Luxury Cars And Lifestyle Explained

Is Prince Narula Arrested? Net Worth, Luxury Cars…

Share Reality TV star Prince Narula was at the centre of speculation on Thursday, January 8, when claims…