• June 3, 2025

‘हमने डिप्लोमैसी में भी भारत को हरा दिया…’, ऑपरेशन सिंदूर में मात खाए शहबाज ने फिर कराई जगहंस

‘हमने डिप्लोमैसी में भी भारत को हरा दिया…’, ऑपरेशन सिंदूर में मात खाए शहबाज ने फिर कराई जगहंस
Share

Shehbaz Sharif on Indus Waters Treaty: भारत से मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान इस समय बौखलाया हुआ है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अपनी जनता को खुश करने के लिए मनगढ़ंत बयानबाजी कर रहे हैं ताकि उनसे सवाल न किया जा सके. भारत की ओर से सिंधु जल संधि स्थगित करने के बाद पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल संयुक्त राष्ट्र में तो शहबाज शरीफ इस्लामाबाद में बिलबिला रहे हैं. भारत के इस एक्शन से पाकिस्तान के सभी प्रांत में पानी की भारी कमी हो गई है. 

सिंधु जल संधि पर शहबाज शरीफ की गीदड़भभकी

पेशावर में आयोजित ग्रैंड जातरा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने सिंधु जल समझौते को लेकर एक बार फिर गीदड़भभकी है. उन्होंने कहा कि सिंधु जल संधि के तहत आने वाले पानी के एक-एक बूंद पर पाकिस्तान का हक है. उन्होंने कहा, “भारत बार-बार पानी बंद करने की धमकी देता है. अगर ऐसा किया गया तो हम वैसा ही जवाब देंगे जैसा पहले दिया था.”

जनता को खुश करने के लिए झूठ बोल रहे शहबाज

पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया. इसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों को हमले की नाकाम कोशिश की, जिसके जवाब में भारतीय सेना ने एक बार पाकिस्तान में घुसकर ऐसी तबाह मचाई, जिसे वह कभी भूल नहीं पाएगा. आतंकवाद के मुद्दे पर जहां पूरी दुनिया में पाकिस्तान की किड़किड़ी हो रही है तो वहीं पीएम शहबाज ने अपने हालिया चार देशों की यात्रा का जिक्र करते खुद की तारीफ की.

चार देशों ने की पाकिस्तान की तारीफ- शहबाज शरीफ

भारत से हार के बाद शहबाज शरीफ ने 25 से 30 मई के बीच तुर्किए, ईरान, अजरबैजान और ताजिकिस्तान का दौरा किया था. उन्होंने कहा कि सभी देशों ने पाकिस्तान की तारीफ की. अपनी जनता को खुश करने के लिए उन्होंने कहा, “सभी देशों ने पाकिस्तान की जीत की तारीफ की. यह जीत पाकिस्तान की प्रतिष्ठा के साथ-साथ क्षेत्रीय स्थिरता के लिए भी आवश्यक है.”

ईरान ने भारत के खिलाफ बयान जारी करने से किया मना

पाकिस्तानी पीएम अपनी जनता के सामने ढिंढोरा पीट रहे हैं कि डिप्लोमैसी में भी भारत को मात दे दी. जबकि ईरान सख्त लहजे में पाकिस्तान से कहा कि वह भारत के खिलाफ नहीं जाएगा. शहबाज शरीफ और पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल मुनीर ने ईरान का समर्थन हासिल करने के लिए वहां का दौरा किया था, लेकिन ईरान ने भारत के खिलाफ कोई टिप्पणी करने इनकार कर दिया और न ही पाकिस्तान के दृष्टिकोण का समर्थन किया गया.

ये भी पढ़ें : सीक्रेट फ्लाइट प्लान, आखिरी समय लैंडिंग चेंज… बांग्लादेश में तख्तापलट वाले दिन कैसे चकमा देकर निकली थीं शेख हसीना?



Source


Share

Related post

भारत ने तबाह किए F-16 लड़ाकू विमान, सवाल के जवाब में बोला अमेरिका- ‘पाकिस्तान से पूछो’

भारत ने तबाह किए F-16 लड़ाकू विमान, सवाल…

Share भारत और पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद संघर्ष हुआ था. उस वक्त भारत ने पाकिस्तान…
‘भारत चमचमाती मर्सिडीज, पाकिस्तान कबाड़ से भरा ट्रक’, नफरत उगलते-उगलते PAK फील्ड मार्शल आसिम मु

‘भारत चमचमाती मर्सिडीज, पाकिस्तान कबाड़ से भरा ट्रक’,…

Share ऑपरेशन सिंदूर के बाद दूसरी बार अमेरिकी दौरे पर पहुंचे पाकिस्तान के आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम…
‘We played chess’: Army chief says saw ‘political clarity’ during Op Sindoor; recalls tactics used | India News – Times of India

‘We played chess’: Army chief says saw ‘political…

Share NEW DELHI: Chief of Army Staff Gen Upendra Dwivedi offered fresh insights into Operation Sindoor, describing it…