- July 3, 2025
रामायण की पहली झलक देखकर लोगों ने की भविष्यवाणी, बॉक्स ऑफिस पर कटेगा बवाल

Ramayana Box Office Collection: नितेश तिवारी की रामायण की जबसे अनाउंसमेंट हुई है. इस फिल्म को लेकर खूब बज बना हुआ है. आज इस फिल्म की पहली झलक रिलीज कर दी गई है. जिसमें रणबीर कपूर राम और यश रावण के अवतार में नजर आ रहे हैं. झलक देखने के बाद लोगों ने अभी से इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर कमेंट करना शुरू कर दिया है. फैंस का मानना है कि रामायण बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी. सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर और पहली झलक खूब वायरल हो रही है.
फर्स्ट लुक टीजर बहुत ही जबरदस्त है. रणबीर कपूर और रावण की लड़ाई दिखाई गई है. रणबीर पेड़ पर चढ़कर धनुष चलाते नजर आ रहे हैं. वहीं रावण के रोल में यश को देखकर फैंस दीवाने हो गए हैं. दो किरदार देखकर ही फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने की बात कही जा रही है.
बॉक्स ऑफिस पर तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड
सोशल मीडिया पर लोग फिल्म का टीजर वीडियो शेयर कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा-हम 1000 करोड़ कमाने आ रहे हैं. अपनी डेट नोट कर लें. वहीं दूसरे ने लिखा-क्या हम #रामायण से 2 हजार करोड़ की उम्मीद कर सकते हैं? एक ने लिखा-बॉलीवुड को अपनी दूसरी 2000 करोड़ी फिल्म मिलने वाली है.
एक फैन ने लिखा- लग रहा है रामायण मूवी जबरदस्त होने वाली है. दूसरे ने लिखा- रामायण के साथ रणबीर कपूर ग्लोबल सिनेमा पर राज करने के लिए आ रहे हैं.
Bollywood is on the way to get its 2nd 2000cr movie 💥 #Ramayana #RamayanaMovie #RanbirKapoor pic.twitter.com/0lGML3w87O
— osaf_11 (@osaf07) July 3, 2025
बता दें रामायण में रणबीर कपूर और यश के अलावा सनी देओल, सई पल्लवी और रवि दुबे भी नजर आने वाले हैं. रवि दुबे लक्ष्मण के किरदार में, सई सीता के किरदार में और सनी देओल हनुमान के रोल में नजर आएंगे. काजल अग्रवाल मंदोदरी और लारा दत्ता कैकई के रोल में नजप आएंगी.
कब रिलीज होगी रामायण
नितेश तिवारी की रामायण 500-600 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हो रही है. फिल्म का पहला पार्ट दिवाली 2026 में और दूसरा पार्ट दिवाली 2027 पर रिलीज होगा.
ये भी पढ़ें: ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की War 2 ने रिलीज से पहले ही कमा डाले 80 करोड़! जानें- कैसे