• July 4, 2025

तेलंगाना में खम्मम-वारंगल नेशनल हाईवे पर 2 ट्रकों की टक्कर में जिंदा जले 3 लोग, 1 गंभीर रूप से

तेलंगाना में खम्मम-वारंगल नेशनल हाईवे पर 2 ट्रकों की टक्कर में जिंदा जले 3 लोग, 1 गंभीर रूप से
Share

Khammam Warangal National Highway: तेलंगाना के खम्मम जिले के एल्लमपेटा स्टेज के पास खम्मम-वारंगल नेशनल हाईवे पर गुरुवार (3 जुलाई, 2025) को सुबह सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है. सुबह करीब 4:30 बजे दो ट्रक आमने-सामने टकरा गए, जिससे भीषण आग लग गई.

हादसे में दोनों वाहनों के चालक और एक सफाई कर्मचारी वाहनों में फंसे रह गए और उन्हें बचाया नहीं जा सका. पुलिस के मुताबिक एक ट्रक में सीमेंट का सामान लदा हुआ था नम्बर टीएस 07 यूए 1234), जबकि दूसरा खाली कंटेनर ट्रक नम्बर एपी 09 टीए 5678) वारंगल से खम्मम की ओर जा रहा था. 

हाईवे पर कई घंटों तक ठप रहा यातायात 
प्रारंभिक जांच के मुताबिक अंधेरे में चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार हादसे का कारण बनी. आग इतनी तेजी से फैली कि फंसे लोगों को निकालना नामुमकिन हो गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने करीब दो घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया. 

मौके पर पहुंचे सर्कल इंस्पेक्टर रमेश कुमार ने बताया कि चौथा व्यक्ति जो एक ट्रक का सहायक था, टक्कर के समय बाहर कूद गया, लेकिन गंभीर रूप से झुलस गया. उसे तुरंत खम्मम सरकारी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. जले हुए शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. हादसे के बाद हाईवे पर कई घंटों तक यातायात ठप रहा, जिसे पुराने मार्ग से डायवर्ट किया गया.

मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा 
इस दुर्घटना ने एक बार फिर राष्ट्रीय राजमार्गों पर बढ़ती लापरवाही और सुरक्षा उपायों की कमी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि एल्लमपेटा इलाके में सड़क संकरी होने के कारण अक्सर हादसे होते हैं. पुलिस ने परिजनों से संपर्क करने की कोशिश जारी रखी है, हालांकि शवों की पहचान चुनौतीपूर्ण है.

तेलंगाना के परिवहन मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है. साथ ही, राज्य सरकार ने दुर्घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: 

उधार दिए रुपये वापस मांगने पर आरोपी ने पेट्रोल डालकर फूंक दिया घर… CCTV VIDEO आया सामने



Source


Share

Related post

BRS holds govt. responsible for heat-stroke deaths of farmers waiting for disposal of paddy

BRS holds govt. responsible for heat-stroke deaths of…

Share BRS leader T. Harish Rao flanked by C. Laxma Reddy (left), K. Eshwar (right) showing a report…
भगवान शिव, लंच और किस्मत का खेल! जानें कैसे पहलगाम हमले में हनीमून मना रहे दो जोड़े मौत से बच न

भगवान शिव, लंच और किस्मत का खेल! जानें…

Share Pahalgam Terror Attack: दोपहर के वक्त अचानक भूख लगना और शिव मंदिर में दर्शन की इच्छा पैदा…
पाकिस्तान में आर्मी बेस पर आत्मघाती हमला, बारूद लदी दो गाड़ियों से आतंकियों ने किया अटैक; 9 की

पाकिस्तान में आर्मी बेस पर आत्मघाती हमला, बारूद…

Share Pakistan Terrorist Attack: पाकिस्तान में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है, जिसमें कम से कम 9…