• July 5, 2025

Virat vs Rohit: टेस्ट और वनडे में किसके बल्ले से निकले ज्यादा रन? आंकड़े आपको कर देंगे हैरान!

Virat vs Rohit: टेस्ट और वनडे में किसके बल्ले से निकले ज्यादा रन? आंकड़े आपको कर देंगे हैरान!
Share

Virat vs Rohit: क्रिकेट फैंस के बीच हमेशा ही एक सवाल चर्चा में रहता है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा में कौन बेहतर बल्लेबाज है. विराट कोहली और रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट के दो मजबूत स्तम्भ हैं. एक को ‘रन मशीन’ कहा जाता है, तो दूसरा ‘हिटमैन’ के नाम से जाना जाता है. दोनों ने टीम इंडिया के लिए अनगिनत यादगार पारियां खेली हैं. हाल ही में दोनो दिग्गजों ने टेस्ट और टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.

दोनो ही खिलाड़ी अब वनडे मैच खेलते नजर आएंगे, लेकिन जब बात आती है आंकड़ों की, तो कौन किससे आगे है? आइए जानते हैं कि वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में किसके बल्ले से निकले हैं ज्यादा रन.

वनडे में विराट पड़े रोहित पर भारी

विराट कोहली का वनडे करियर बेहद शानदार रहा है. अब तक वह 302 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 290 पारियों में 14,181 रन बनाए हैं. उनका औसत 57.88 का है, जो कि किसी भी क्रिकेटर के लिए सपना होता है. विराट के नाम 51 शतक और 74 अर्धशतक हैं, और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रन है.

वहीं रोहित शर्मा ने अब तक 273 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 265 पारियों में उन्होंने 11,168 रन बनाए हैं. उनका औसत 48.77 का है, और स्ट्राइक रेट भी 92.81 के आसपास है. रोहित के नाम 32 शतक और 58 अर्धशतक दर्ज हैं. हालांकि रोहित के नाम वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर 264 रन का है.

आंकड़ों के लिहाज से देखा जाए तो विराट कोहली वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा से काफी आगे हैं. विराट कोहली, रोहित से करीब 3,000 रन और 19 शतक आगे है.

टेस्ट में भी विराट का दबदबा कायम

टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो विराट कोहली ने अब तक 123 टेस्ट मैच खेले हैं और 210 पारियों में 9,230 रन बनाए हैं. टेस्ट में उनका औसत 46.85 का है.उनके खाते में 30 शतक और 31 अर्धशतक हैं, और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 रन का है.

वहीं रोहित शर्मा ने 67 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें 116 पारियों में उन्होंने 4,301 रन बनाए हैं. टेस्ट में उनका औसत करीब 40.58 का है. रोहित के नाम टेस्ट में 12 शतक और 18 अर्धशतक दर्ज हैं, और उनका हाई स्कोर 212 रन है.

यहां भी विराट का अनुभव और निरंतरता साफ दिखाई देती है. उन्होंने रोहित से लगभग दोगुने रन बनाए हैं और शतक भी ढाई गुना ज्यादा जड़े हैं.

कुल मिलाकर कौन आगे?

अगर दोनों फॉर्मेट्स के रन जोड़े जाएं, तो विराट कोहली अब तक टेस्ट और वनडे मिलाकर 23,411 रन बना चुके हैं, जबकि रोहित शर्मा के नाम 15,469 रन दर्ज हैं. यानी विराट कोहली इस रेस में रोहित से लगभग 8,000 रन आगे हैं.



Source


Share

Related post

‘All rounders’ don’t look the part; back to the specialists, then

‘All rounders’ don’t look the part; back to…

Share Watching India lose a Test in England that many thought they had sewn up early (before the…
IND vs ENG: ‘Has to go out’ – Former India cricketer calls for pacer to be removed from second Test | Cricket News – Times of India

IND vs ENG: ‘Has to go out’ –…

Share Shardul Thakur vs England at Headingley on June 24 (Image by George Wood/Getty Images) Ravindra Jadeja was…
Drama at Headingley! Rishabh Pant loses his cool after umpire denies ball change, throws ball in frustration – WATCH | Cricket News – Times of India

Drama at Headingley! Rishabh Pant loses his cool…

Share Rishabh Pant and Shubman Gill (Getty Images) NEW DELHI: How often have we seen Rishabh Pant lose…