• July 13, 2025

सलमान खान के जीजा की लापरवाही ने किया हाल बेहाल, अस्पताल में हुए भर्ती, करवानी पड़ी 2 बार सर्जर

सलमान खान के जीजा की लापरवाही ने किया हाल बेहाल, अस्पताल में हुए भर्ती, करवानी पड़ी 2 बार सर्जर
Share

सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान के पति हैं आयुष शर्मा. हाल ही में उनकी सर्जरी हुई. ‘लवयात्री’ से डेब्यू करने वाले इस अभिनेता को अपनी बड़ी गलती का भुगतान करना पड़ रहा है. उन्होंने अपने बॉडी के सिग्नल्स को इग्नोर किए और इसके बाद गंभीर हालत में हॉस्पिटल पहुंचकर उन्हें दो सर्जरी करवानी पड़ी. क्या है पूरा मामला, आइए समझते हैं.

दर्द को हल्के में लिया, फिर हालत हुई गंभीर
आयुष शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की. इसमें उन्होंने बताया कि ‘रुसलान’ के सेट पर स्टंट करते हुए उनके पीठ पर दर्द शुरू हुआ. उन्होंने काफी समय तक इस दर्द को इग्नोर किया और यही उनकी सबसे बड़ी गलती थी.

आयुष ने कैप्शन में लिखा, ‘जिंदगी आपको धीरे चलने का बहाना दे ही देती है ताकि आप सुन सकें. पिछले कुछ सालों से पीठ में लगातार दर्द हो रहा था. ये दर्द रुसलान के एक्शन सीन करते समय शुरू हुआ था. ज्यादा कुछ ड्रामेटिक नहीं था इसलिए मैंने दर्द को इग्नोर किया और आगे बढ़ गया.’ डांस करना, स्टंट करना यहां तक कि हल्के–फुल्के स्ट्रेच करना भी आयुष के लिए मुश्किल बन गया.


सर्जरी के बाद रिकवरी की ओर बढ़ रहे हैं आयुष के कदम 
आयुष शर्मा का कहना है कि उन्होंने इस दर्द को बहुत हल्के में ले लिया था लेकिन बाद में उनकी हालत गंभीर हो गई. अभिनेता ने फैंस को अपडेट दिया है कि उनकी दोनों ही सर्जरी सक्सेसफुल रही. अब धीरे–धीरे रिकवरी की ओर उनके कदम बढ़ रहे हैं.अभिनेता ने इससे बड़ी सीख ली है कि बॉडी के सिग्नल्स को कभी नज़रअंदाज़ नहीं करेंगे.

इस मुश्किल दौर में भी एक्टर ने भी पॉजिटिव माइंडसेट रखा. उन्होंने बताया कि इस समय उन्हें अपने बच्चे और पत्नी के साथ काफी अच्छा वक्त बिताया वो जल्द ही काम पर लौटना चाहते हैं क्योंकि उनका कहना है कि उन्हें कैमरा के सामने रहना ही पसंद है. इन सभी चीजों से एक बात साफ होती है कि सिक्स पैक एब्स होना ही फिटनेस नहीं है. बॉडी के सिग्नल्स को कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए नहीं तो इसका बड़ा भुगतान भी करना पड़ सकता है.




Source


Share

Related post

Dharmendra to celebrate his 90th birthday next month as family plans double celebration ‘If God willing’ – Reports | – The Times of India

Dharmendra to celebrate his 90th birthday next month…

Share Iconic star Dharmendra is on the mend after his recent hospital stay and is gearing up for…
59 की उम्र में सलमान खान ने फ्लॉन्ट की टोन्ड बॉडी, फिटनेस देख फैंस हैरान

59 की उम्र में सलमान खान ने फ्लॉन्ट…

Share भाईजान इस साल दिसंबर में 60 साल के हो जाएंगे. लेकिन इस उम्र में भी बॉलीवुड के…
Bigg Boss 19: From Farrhana Bhat To Shehbaz Badeshah, Pranit More’s Jokes Hit The Right Notes

Bigg Boss 19: From Farrhana Bhat To Shehbaz…

Share Last Updated:October 24, 2025, 17:19 IST The promo begins with Pranit taking a dig at Farrhana Bhat…