- July 26, 2025
‘कपड़े उतारो या कुछ करो…’ टॉप एक्टर की बेटी से डायरेक्टर ने की घिनौनी डिमांड

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड इंडस्ट्री तक में कास्टिंग काउच का जाल फैला है. कई एक्ट्रेसेस अपने साथ हुए ऐसे खौफनाक एक्सपीरियंस शेयर कर चुकी हैं. हाल में टॉप कॉमेडी एक्टर जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर ने भी चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट के लिए उनसे शर्मनाक डिमांड की गई थी.
जेमी लीवर ने जूम को दिए एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि डायरेक्टर की गंदी डिमांड की वजह से उन्होंने इंटरनेशनल प्रोजेक्ट को ना कह दिया था. जेमी ने कहा उन्होंने बताया था कि एक वीडियो कॉल होगी. स्क्रिप्ट नहीं दी गई क्योंकि वे चाहते थे कि इसे इंप्रोवाइज किया जाए. तय समय पर मुझे लिंक मिला और मैंने जॉइन किया. मुझे बताया गया कि डायरेक्टर मुझसे सीधे बात करेंगे.’
इंटरनेशनल फिल्म में बोल्ड कैरेक्टर का वादा
जेमी लीवर ने बताया- ‘जिस शख्स ने डायरेक्टर का नाटक किया उसने कहा कि वो ट्रैवल कर रहा है और अपना वीडियो नहीं ऑन कर सकता. उसने कहा कि ये एक इंटरनेशनल फिल्म है जिसमें हम कास्टिंग कर रहे हैं और आप फिजिकल स्टैंडर्ड्स पर बिल्कुल सही फिट हैं, लेकिन हमें कुछ चीजों का टेस्ट करने की जरूरत है. उसने मुझे बताया कि मैं एक बोल्ड कैरेक्टर निभाऊंगी और इसमें कोई कॉमेडी शामिल नहीं होगी. मैं कुछ नया करने के लिए एक्साइटेड थी.’
50 साल का आदमी है और आप उसे…
एक्ट्रेस ने आगे कहा- ‘जब मैंने पूछा कि उसे मुझसे क्या करना होगा तो उसने कहा कि इमैजिन करो कि आपके सामने एक 50 साल का आदमी है और आप उसे अट्रैक्सी करने की कोशिश कर रहे हैं. उन दोनों के बीच एक इंटिमेट सीन है. मैंने बताया कि मैं कंफर्टेबल नहीं हूं और कहा कि मैं स्क्रिप्ट पर टिके रहना चाहती हूं. उसने कहा कि कोई स्क्रिप्ट नहीं है और ये सब इंप्रोवाइजेशन के बारे में है. अगर आपको स्ट्रिप (कपड़े उतारने हो) करना हो, कुछ कहना हो, या कुछ भी करना हो, तो बेझिझक करें.’
‘वीडियो कॉल के दौरान स्ट्रिप कराने की…’
जेमी ने आखिर में कहा- ‘मैं कंफर्टेबल नहीं थी, लेकिन उसने जोर दिया कि ये एक बड़ा प्रोजेक्ट है और हम आपको कास्ट करना चाहते हैं. मैंने जवाब दिया कि अगर आप मुझसे इस वीडियो कॉल के दौरान स्ट्रिप कराने की उम्मीद कर रहे हैं, तो मैं इसके लिए कंफर्टेबल नहीं हूं. मुझे इसके बारे में पता नहीं था. मैंने तुरंत अपना वीडियो बंद कर दिया. तभी मुझे एहसास हुआ कि ये एक फ्रॉड हो सकता है.’