• August 14, 2025

टी राजा सिंह ने पहली बार की शांति और न्याय की बात, बोले- ‘गुजराती, राजस्थान और मारवाड़ी…’

टी राजा सिंह ने पहली बार की शांति और न्याय की बात, बोले- ‘गुजराती, राजस्थान और मारवाड़ी…’
Share

तेलंगाना के गोशमहल से विधायक टी. राजा सिंह ने पहली बार शांति और न्याय को बढ़ावा देने की दिशा में अपनी बात रखी है. हमेशा विवादास्पद बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले राजा सिंह ने हाल ही में मारवाड़ी, गुजराती और राजस्थानी समुदायों के योगदान को सराहा और इन समुदायों को बदनाम करने की कोशिशों की कड़ी निंदा की. 

अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि ये समुदाय तेलंगाना की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उन्होंने लिखा, “तेलंगाना में जन्मे इन समुदायों के पूर्वजों ने राज्य की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. हाल के समय में इन मेहनती समुदायों को निशाना बनाकर बदनाम करने की कोशिशें बढ़ी हैं, जो अस्वीकार्य है.

हिंदुत्व और धार्मिक टिप्पणियों से अलग दिया बयान
उन्होंने ऐसी कोशिशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा किया, जिसमें दोषियों को जेल भेजने की बात शामिल है. यह बयान उनके पहले के हिंदुत्व और धार्मिक टिप्पणियों से अलग है, जिसके लिए वे अक्सर सुर्खियों में रहे हैं. राजा सिंह ने कहा कि वह गोशमहल के लोगों के प्रति अपनी वफादारी बनाए रखेंगे और सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए काम करते रहेंगे. 

टी. राजा सिंह के इस नए रुख को कुछ लोग सकारात्मक बदलाव के रूप में देख रहे हैं, जबकि अन्य इसे राजनीतिक रणनीति मान रहे हैं. तेलंगाना की अर्थव्यवस्था में मारवाड़ी, गुजराती और राजस्थानी समुदायों का योगदान निर्विवाद है.

इन समुदायों ने व्यापार, उद्योग और सामाजिक कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. राजा सिंह का यह बयान इन समुदायों के प्रति एकजुटता और शांति का संदेश देता है, जो तेलंगाना की सामाजिक सौहार्द के लिए एक नया कदम हो सकता है.

ये भी पढ़ें

Independence Day 2025: कैसा होगा पीएम मोदी का स्वतंत्रता दिवस का भाषण? जम्मू कश्मीर को लेकर भी हो सकता है बड़ा ऐलान



Source


Share

Related post

तेलंगाना में खम्मम-वारंगल नेशनल हाईवे पर 2 ट्रकों की टक्कर में जिंदा जले 3 लोग, 1 गंभीर रूप से

तेलंगाना में खम्मम-वारंगल नेशनल हाईवे पर 2 ट्रकों…

Share Khammam Warangal National Highway: तेलंगाना के खम्मम जिले के एल्लमपेटा स्टेज के पास खम्मम-वारंगल नेशनल हाईवे पर गुरुवार…
BRS holds govt. responsible for heat-stroke deaths of farmers waiting for disposal of paddy

BRS holds govt. responsible for heat-stroke deaths of…

Share BRS leader T. Harish Rao flanked by C. Laxma Reddy (left), K. Eshwar (right) showing a report…
तेलंगाना में मुस्लिमों को लेकर जिस फैसले पर मचा बवाल, अब आंध्र में उसी का समर्थन कर रही बीजेपी

तेलंगाना में मुस्लिमों को लेकर जिस फैसले पर…

Share Andhra Pradesh Govt Ramadan leave: आंध्र प्रदेश की तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के नेतृत्व वाली राजग सरकार…