- August 21, 2025
ये धमाल मचाने वाला शेयर है या सोने का खजाना, 1 लाख के बना दिए 10 करोड़

Multibagger Stocks: शेयर बाजार एक ऐसा खेल है, जिसमें पैसे के साथ आपकी समझदारी और किस्मत दोनों का बड़ा रोल होता है. आज हम एक ऐसे शेयर की कहानी लेकर आए हैं, जिसने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया. इसने 1 लाख रुपये को 10 करोड़ में बदल डाला. इस मल्टीबैगर स्टॉक का नाम है सौभाग्य मर्केंटाइल लिमिटेड.
यह कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से जुड़ी है और स्टील व सड़कें बनाने के साथ-साथ पत्थर और कोयले जैसे खनिज निकालने का काम करती है.
निवेशकों को किया मालामाल
सौभाग्य मर्केंटाइल का शेयर 21 अगस्त को 920.60 रुपये पर बंद हुआ. जून में यह शेयर 453 रुपये के आसपास था. यानी सिर्फ दो महीने में ही शेयर लगभग दोगुना हो गया. वहीं, पिछले साल यह केवल 55 रुपये का था. इस हिसाब से एक साल में इसने करीब 1500% रिटर्न दिया है.
कभी एक रुपये से कम था भाव
इस कंपनी के शेयर की शुरुआत मई 2021 में हुई थी और तब इसका भाव मात्र 96 पैसे था. आज यह 920 रुपये से ऊपर कारोबार कर रहा है. यानी करीब 98,000% का रिटर्न.
अगर कोई निवेशक मई 2021 में इस कंपनी के शेयर में सिर्फ 1 लाख रुपये लगाता, तो आज उसकी वैल्यू बढ़कर लगभग 9.81 करोड़ रुपये हो गई होती. मतलब साफ है, ये शेयर निवेशकों के लिए किसी सोने के खजाने से कम नहीं रहा. सौभाग्य मर्केंटाइल की मार्केट कैप बीएसई की वेबसाइट के मुताबिक 773.30 करोड़ है. यह कंपनी कोयला और खनिज निकालने के साथ ही मशीनों को किराए पर देने का भी काम करती है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)