- September 4, 2025
2027, 2031 और 2035 का वर्ल्ड कप भी खेलेंगे रोहित शर्मा? स्टार गेंदबाज ने जो कहा वो जानना चाहिए

Rohit Sharma 10 Years In ODI Cricket: भारत के स्टार प्लेयर रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम को फाइनल जिताने के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. वहीं भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से भी रिटायरमेंट ले लिया. लेकिन अभी रोहित शर्मा भारतीय की वनडे टीम के कप्तान हैं और अगला वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल सकते हैं. वहीं भारत का एक स्टार गेंदबाज खलील अहमद ये चाहते हैं कि रोहित शर्मा अगले दस साल तक भारत की वनडे टीम के कप्तान बने रहें.
अगले 10 साल तक ODI खेलेंगे रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले ब्रोंको टेस्ट और YO-YO टेस्ट भी पास कर लिया है. लेकिन इस सीरीज के बाद भी ये सवाल रहेगा कि क्या रोहित शर्मा टेस्ट और टी20 संन्यास से लेने के बाद वर्ल्ड कप 2027 तक वनडे खेलते रहेंगे या नहीं. लेकिन इस सवाल के बीच भारत के खलील अहमद ने एक बड़ी डिमांड रोहित शर्मा के आगे रख दी है.
भारत के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने रेवस्पोर्ट्ज से बातचीत में कहा कि रोहित शर्मा को अगले 10 साल तक टीम इंडिया के लिए कप्तानी करनी चाहिए. खलील ने रोहित शर्मा की कप्तानी में इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है. खलील अहमद ने कहा कि ‘मेरी अपनी निजी राय ये है कि . रोहित शर्मा को टीम इंडिया की भलाई के लिए अगले 10 साल तक कप्तान रहना चाहिए’.
खलील ने बताया रोहित से जुड़ा किस्सा
खलील ने आगे बताया कि ‘2019 में जब भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज चल रही थी, तब राजकोट में खेले गए मैच में मेरा दिन कुछ खास नहीं रहा था और मैंने उस दिन केवल एक ही विकेट हासिल किया था. इसके बाद वे ड्रेसिंग रूम में मेरे पास आए और बात की. उन्होंने मुझसे कहा कि तुम नहीं जानते कि तुम्हारे अंदर क्या काबिलियत है’.
यह भी पढ़ें