• September 9, 2025

इस शेयर ने काट दिया गदर, 5 साल में 2000 प्रतिशत तो सिर्फ इतने दिनों में ही कर दिया पैसा डबल

इस शेयर ने काट दिया गदर, 5 साल में 2000 प्रतिशत तो सिर्फ इतने दिनों में ही कर दिया पैसा डबल
Share

Multibagger Stock: शेयर बाजार में भले ही पैसा लगाना जोखिम भरा खेल है लेकिन कई निवेशकों ने सही वक्त पर और सही स्टॉक्स पर दांव खेला तो मालामाल भी हो गए. आज हम एक ऐसे डिफेंस शेयर की बात कर रहे हैं जिसने पांच साल में इन्वेस्टर्स को करीब दो हजार फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है, जबकि पिछले छह महीने में इसने पैसे को डबल कर दिया है.

इस शेयर का नाम है अपोलो माइक्रो सिस्टम्स. यह इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रोमैकेनिकल सिस्टम की सप्लाई से जुड़ी कंपनी है. इसका स्टॉक पिछले पांच साल में मल्टीबैगर बन गया है. उस वक्त इसकी कीमत सिर्फ 11 रुपये थी लेकिन अब यह 290 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है.

मल्टीबैगर बना शेयर

शेयर के परफॉर्मेंस पर गौर करें तो पिछले पांच साल में इसने करीब 2323 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है. यानी अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इसमें 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसकी वैल्यू 24 लाख रुपये से भी ज्यादा हो जाती. इस स्टॉक ने जहां छह महीने में निवेशकों के पैसे को दोगुना किया है वहीं एक साल में इसने करीब 172 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.

क्यों शेयर में इतनी तेजी?

शेयर मंगलवार को 275.25 रुपये पर कारोबार के लिए खुला और इसके बाद तेजी के साथ 290.80 रुपये के स्तर तक पहुंच गया. कंपनी के शेयरों में आई इस तेजी की वजह से इसका मार्केट कैप 9240 करोड़ रुपये हो गया.

अपोलो माइक्रो सिस्टम्स रक्षा क्षेत्र से जुड़ी कई अहम तकनीकों में काम करती है. यह कंपनी अंडर वाटर मिसाइल प्रोग्राम्स, पनडुब्बी सिस्टम, एवियोनिक सिस्टम और इनसे जुड़े प्रोडक्ट्स के डिजाइन, डिस्ट्रीब्यूशन और डेवलपमेंट में शामिल है.

ये भी पढ़ें: भारत के लिए हमेशा नेपाल रहा खास, जानें दोनों के बीच आखिर कितना होता है ट्रेड?

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)



Source


Share

Related post

कभी 30 रुपये था इस शेयर का भाव, आज 10000% उछलकर कर रहा ट्रेड, कंपनी ने अब किया बड़ा ऐलान

कभी 30 रुपये था इस शेयर का भाव,…

Share Multibagger Stock: कहा जाता है कि अगर आपके पास धैर्य है और किस्मत भी साथ दे, तो…
इस शेयर ने काट दिया गदर, 5 साल में 2000 प्रतिशत तो सिर्फ इतने दिनों में ही कर दिया पैसा डबल

20 रुपये वाला ये शेयर 5 साल में…

Share Multibagger Stock: शेयर बाजार के बारे में ये लाइन तो आपने जरूरी सुनी होगी कि ये फायदा…
मल्टीबैगर स्टॉक के गिर गए हैं दाम, ज्वेलरी के बिजनेस में है बड़ा नाम, यहां देखें फंडामेंटल्स

मल्टीबैगर स्टॉक के गिर गए हैं दाम, ज्वेलरी…

Share साल 2024 में ज्वेलरी के स्टॉक्स में निवेशकों ने जमकर पैसे कमाए. कुछ शेयरों ने तो सौ…