• September 10, 2025

बाढ़ग्रस्त पंजाब में रिलायंस का राहत अभियान, खाने से लेकर शेल्टर और पशुधन बचाने पर जोर

बाढ़ग्रस्त पंजाब में रिलायंस का राहत अभियान, खाने से लेकर शेल्टर और पशुधन बचाने पर जोर
Share

Reliance Flood Relief Operations: बाढ़ग्रस्त पंजाब में आपदा से निपटने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज की तरफ से बड़े पैमाने पर राहत अभियान चलाया जा रहा है. इसमें स्थानीय अथॉरिटीज के साथ मिलकर टीमें काम कर रही हैं ताकि अमृतसर और सुलतानपुर लोधी जैसे सबसे ज्यादा प्रभावित जिले में फौरन मदद मुहैया कराई जा सके. 

कंपनी की तरफ से बताया गया है कि उसके दस-सूत्रीय मानवीय योजना में दस हजार परिवारों के लिए ड्राई राशन किट, एक हजार सबसे ज्यादा प्रभावित फैमिली 5,000 रुपये की वाउचर-आधारित सहायता और सामुदायिक रसोईयों के लिए सप्लाई शामिल हैं. इसके साथ ही, पानी से लबालब गांवों के अंदर सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पोर्टेबल वाटर फिल्टर भी लगाए जा रहे हैं.

बेघर परिवारों के लिए राहत

बाढ़ के कारण विस्थापित परिवारों के लिए तिरपाल, मच्छरदानी, रस्सी और बिस्तर वाले आपातकालीन आश्रय किट बांटे जा रहे हैं. इसके अलावे, बीमारियों के खतरे को कम करने के लिए स्वास्थ्य जागरूकता सत्र, दूषित जल स्रोतों की सफाई और प्रभावित परिवारों को सैनिटेशन किट भी उपलब्ध कराई जा रही हैं.

पशुधन सहायता पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. लंबे समय से पानी भराव की वजह से मवेशियों में भारी संकट देखा गया है. रिलायंस फाउंडेशन और उसकी पशु कल्याण पहल ‘वंतारा’ ने राज्य के पशुपालन विभाग के साथ मिलकर पशुधन कैंप लगाए हैं. यहां दवाएं, वैक्सीन और चारा उपलब्ध कराया जा रहा है. करीब 5,000 मवेशियों के लिए 3,000 से ज्यादा साइलज बंडल बांटे जा रहे हैं. वंतारा की टीम घायल जानवरों का इलाज, बचाव कार्य और मृत पशुओं का सुरक्षित निस्तारण भी कर रही है, ताकि संक्रमण न फैले.

लगातार राहत कार्य जारी

रिलायंस ने कहा कि उसकी टीमें जिला प्रशासन, पंचायतों और एनडीआरएफ के साथ मिलकर चौबीसों घंटे काम कर रही हैं. जियो पंजाब टीम ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में नेटवर्क सेवाएं बहाल कर दी हैं, जबकि रिलायंस रिटेल स्थानीय पंचायतों के सहयोग से 21 आवश्यक वस्तुओं वाले राशन और स्वच्छता किट भेज रही है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के निदेशक अनंत अंबानी ने कहा, “इस कठिन घड़ी में हमारा दिल पंजाब के लोगों के साथ है. परिवारों ने घर, आजीविका और सुरक्षा की भावना खो दी है. पूरी रिलायंस परिवार उनके साथ खड़ा है और भोजन, पानी, आश्रय और लोगों व जानवरों दोनों के लिए देखभाल उपलब्ध करा रहा है.” कंपनी ने कहा है कि वह आने वाले हफ्तों में भी राज्य में पुनर्वास और राहत कार्यों को लगातार जारी रखेगी.




Source


Share

Related post

Jio IPO, AI Push, Google & Meta Tie-Ups: Full Text Of Mukesh Ambani’s Speech At 48th RIL AGM

Jio IPO, AI Push, Google & Meta Tie-Ups:…

Share Last Updated:August 29, 2025, 17:50 IST Here’s Reliance Chairman Mukesh Ambani’s Full Address To Shareholders During 48th…
रिलायंस इंडस्ट्री के मार्च क्वार्टर का रिजल्ट जारी, कंपनी ने इतना कमाया मुनाफा

रिलायंस इंडस्ट्री के मार्च क्वार्टर का रिजल्ट जारी,…

Share Reliance Industries March Quarter Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया…
Anant Ambani Walks The Talk, Undertakes 170-Km Padayatra From Jamnagar To Dwarka – News18

Anant Ambani Walks The Talk, Undertakes 170-Km Padayatra…

Share Last Updated:April 05, 2025, 00:04 IST Anant Ambani is showing that he can walk in the footsteps…