• September 13, 2025

सैफ अली खान की Ex वाइफ अमृता सिंह या करीना कपूर कौन है ज्यादा अमीर?

सैफ अली खान की Ex वाइफ अमृता सिंह या करीना कपूर कौन है ज्यादा अमीर?
Share

करीना कपूर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं. उन्होंने रिफ्यूजी से इंडस्ट्री में कदम रखा था. उसके बाद कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज भी एक्ट्रेस इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और बड़े-बड़े सुपरस्टार्स के संग काम करती हैं. करीना को इंडस्ट्री में 25 साल हो गए हैं.

इन सालों में एक्ट्रेस ने खूब दौलत और शोहरत कमाया है. CNBC की रिपोर्ट के अनुसार एक फिल्म के लिए करीना 10 से 12 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं. Siasat.Com और GQindia के अनुसार करीना की नेटवर्थ 485 करोड़ रुपए है.रिपोर्ट के अनुसार एक गाने के लिए एक्ट्रेस 1.5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.

करीना हैं फिटनेस फ्रिक

इसका मतलब ये है कि महज 4-5 मिनट के सॉन्ग के लिए डेढ़ करोड़ रुपए लेती हैं. ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी करीना मोटी कमाई कर लेती हैं. करीना दो बच्चों की मां हैं, लेकिन आज भी बॉलीवुड में उनका बोलबाला है. फिल्म मेकर्स उन्हें कास्ट करने के लिए बेताब रहते हैं. करीना भी अपने करियर पर बखूबी फोकस करती हैं. एक्टिंग के अलावा करीना को उनकी फिटनेस के लिए भी जाना जाता है. 

सैफ अली खान की एक्स वाइफ यानी अमृता सिंह के बारे में बात करें तो एक दौर में वो बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती थीं. किसी भी फिल्म में उनका होना ही हिट की गारंटी होती है. अमृता ने अपने करियर में अमिताभ बच्चन, सनी देओल और सलमान खान समेत कई सुपरस्टार एक्टर्स के साथ काम किया.


अमृता सिंह ने लिया ब्रेक

अमृता एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ बेहद खूबसूरत भी हैं. करियर के पीक पर अमृता ने सैफ संग शादी कर ली. शादी के बाद धीरे-धीरे उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली और अपने बच्चों पर ध्यान देना शुरू कर दिया. हालांकि, बाद में उन्होंने कमबैक भी किया.

टीवी पर उनका एक शो देखने को मिला था जिसका नाम काव्यांजलि था. इसके अलावा उन्हें टू स्टेट जैसी फिल्मों में भी देखा गया. रिपोर्ट के अनुसार अमृता 50 से 60 करोड़ की मालकिन हैं. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि सैफ अली खान की एक्स वाइफ अमृता सिंह से ज्यादा अमीर करीना कपूर हैं.

ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: ‘अनुपमा’ में आएगा अब तक का सबसे धमाकेदार ट्विस्ट, राही की जिंदगी बर्बाद करेंगी ख्याति और वसुंधरा

 

 



Source


Share

Related post

सैफ अली खान के जन्मदिन पर बहन सबा और सोहा ने दी बधाई, करीना ने भी किया विश

सैफ अली खान के जन्मदिन पर बहन सबा…

Share अभिनेता सैफ अली खान ने शनिवार को 55 वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर अभिनेता के परिवार…
सोनम कपूर के बर्थडे बैश में लगा सितारों का मेला, करीना ने येलो ड्रेस में लूटी लाइमलाइट

सोनम कपूर के बर्थडे बैश में लगा सितारों…

ShareSonam Kapoor के बर्थडे बैश में लगा सितारों का मेला, करीना ने येलो ड्रेस में लूटी लाइमलाइट, खुशी…
शरीफुल ने ही किया था सैफ अली खान पर हमला, पुलिस ने दिए ये अहम सबूत, चार्चशीट से खुलासा

शरीफुल ने ही किया था सैफ अली खान…

Share Saif Ali Khan News: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मंगलवार को…