- September 19, 2025
आज ओमान के खिलाफ बड़ा रिकॉर्ड बना सकती है टीम इंडिया, जानिए क्या

Asia Cup 2025 India Vs Oman: टीम इंडिया एशिया कप 2025 में अब तक शानदार प्रदर्शन कर चुकी है. दो मुकाबले जीतकर पहले ही सुपर-4 में जगह बना चुकी भारतीय टीम शुक्रवार शाम अबू धाबी में ओमान से भिड़ेगी. यह मुकाबला भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद खास होगा, क्योंकि यह टीम का 250वां टी20 इंटरनेशनल मैच होगा. ऐसा करने वाली भारत दुनिया की सिर्फ दूसरी टीम बनेगी.
पहले नंबर पर कौन सी टीम?
टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम है, जिसने अब तक 275 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं. भारत इस मैच के साथ 250 का आंकड़ा छू लेगा और दूसरा स्थान और भी मजबूत कर लेगा. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड हैं, जिसने 235 मैच खेले हैं. नंबर 4 पर वेस्टइंडीज (228 मैच) और पांचवें पर श्रीलंका (212 मैच) हैं.
बल्लेबाजी ऑर्डर पर नजर
भारत की कोशिश होगी कि सुपर-4 से पहले टीम के बल्लेबाज ज्यादा से ज्यादा समय मैदान पर बिताएं. ओपनर अभिषेक शर्मा इस टूर्नामेंट में आक्रामक शुरुआत दे रहे हैं, जबकि शुभमन गिल से उम्मीद होगी कि वे लंबी पारी खेलें. कप्तान सूर्यकुमार यादव बेहतरीन फॉर्म में हैं और वो सोचेंगें कि तिलक वर्मा भी रन बनाए. मिडिल ऑर्डर में हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, शिवम दुबे और अक्षर पटेल बल्लेबाजी अभ्यास का अच्छा मौका पा सकते हैं.
गेंदबाजों की रणनीति
भारतीय गेंदबाजों ने इस एशिया कप में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. जसप्रीत बुमराह टीम के मुख्य हथियार हैं, लेकिन सुपर-4 और संभावित फाइनल को देखते हुए कोच गौतम गंभीर उन्हें आराम देने का फैसला कर सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो अर्शदीप सिंह या हर्षित राणा को मौका मिल सकता है. स्पिन विभाग में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती में से किसी एक को रोटेट किया जा सकता है.
सुपर-4 से पहले टेस्ट
टीम मैनेजमेंट चाहेगा कि ओमान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी कर बड़ा स्कोर बनाए और 20 ओवरों का पूरा इस्तेमाल करे. ऐसा इसलिए भी अहम है क्योंकि सुपर-4 चरण में भारत को सात दिनों में चार मुकाबले खेलने पड़ सकते हैं. ऐसे में बल्लेबाजों और गेंदबाजों, दोनों के लिए यह मैच एक अभ्यास की तरह होगा.