• October 24, 2025

कुर्नूल बस हादसे के पीड़ितों के लिए तेलंगाना सरकार की घोषणा, मृतकों के परिजनों को मिलेगी राशि

कुर्नूल बस हादसे के पीड़ितों के लिए तेलंगाना सरकार की घोषणा, मृतकों के परिजनों को मिलेगी राशि
Share


आंध्र प्रदेश के कुर्नूल जिले में शुक्रवार (24 अक्टूबर, 2025) की सुबह घटी एक भयानक बस दुर्घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही एक निजी यात्री बस की एक बाइक से टक्कर होने के बाद आग लग गई, जिसमें कई लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. 

इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए तेलंगाना सरकार ने तत्काल प्रभावी राहत कदम उठाए हैं. परिवहन मंत्री पोननम प्रभाकर ने घोषणा की है कि इस हादसे में मारे गए तेलंगाना राज्य के प्रत्येक नागरिक के परिजनों को 5 लाख रुपये और घायलों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि (एक्सग्रेटिया) प्रदान की जाएगी.

तेलंगाना के मूल निवासियों को ही मिलेगी सहायता राशि

बस में सवार अधिकांश यात्री हैदराबाद और आसपास के क्षेत्रों के थे, जिसके चलते तेलंगाना सरकार ने तुरंत संवेदनशीलता दिखाते हुए यह फैसला लिया. मंत्री ने स्पष्ट किया है कि यह आर्थिक सहायता केवल उन पीड़ित परिवारों के लिए वैध होगी, जिनके मृतक सदस्य या घायल तेलंगाना के मूल निवासी हैं. 

कुर्नूल के निकटवर्ती अस्पतालों में चल रहा इलाज

प्रशासन पीड़ितों की पहचान और उनके तेलंगाना से संबंध की पुष्टि में जुटा हुआ है, ताकि राहत राशि का वितरण जल्द से जल्द और पारदर्शी तरीके से हो सके. घायलों का इलाज कुर्नूल के निकटवर्ती अस्पतालों में चल रहा है और उन्हें हर संभव चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है. स्थानीय प्रशासन और राहत और बचाव दलों ने दुर्घटनास्थल पर तत्काल पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया था, लेकिन भीषण आग के कारण कई लोगों को बचाया नहीं जा सका.

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया शोक

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने घटना पर दुख व्यक्त किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीड़ितों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा भी की.

ये भी पढ़ें:- ‘सब ठीक नहीं है’, जयशंकर ने पाकिस्तान को लिया आड़े हाथ, आतंकवाद पर UN के तौर-तरीकों पर उठाए सवाल



Source


Share

Related post

Kurnool bus tragedy: APFSL begins DNA matching of 18 bodies

Kurnool bus tragedy: APFSL begins DNA matching of…

Share Forensic experts of the Andhra Pradesh Forensic Science Laboratory (APFSL) on Saturday (October 25), began matching the…
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के पास साइकिल सवार ने की गोलीबारी, छात्रों में फैली दहशत, हमलावर की तलाश ज

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के पास साइकिल सवार ने की…

Share हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के पास शुक्रवार (24 अक्टूबर, 2025) को गोलीबारी की आवाज ने लोगों को दहला दिया.…
Kurnool bus tragedy: APFSL begins DNA matching of 18 bodies

KTR to address Global Economic and Technology Summit…

Share Bharat Rashtra Samithi (BRS) working president and former Minister for IT and Urban Development K.T. Rama Rao…