• November 13, 2025

कमाई का मौका! रेलवे कंपनी IRCTC ने किया डिविडेंड का ऐलान, जानें 1 शेयर पर कितना मिलेगा पैसा?

कमाई का मौका! रेलवे कंपनी IRCTC ने किया डिविडेंड का ऐलान, जानें 1 शेयर पर कितना मिलेगा पैसा?
Share


IRCTC Dividend: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने बुधवार (12 नवंबर) को कारोबारी साल 2025-26 की दूसरी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया. इस दौरान कंपनी ने 342 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो पिछले साल की समान तिमाही के 308 करोड़ से 11 परसेंट ज्यादा है.

जुलाई-सितंबर के दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 7.7 परसेंट बढ़कर 1146 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो पिछले साल की इसी अवधि में 1064 करोड़ रुपये आंकी गई थी. EBITDA भी एक साल पहले की समान तिमाही के 372.8 करोड़ से 8.3 परसेंट बढ़कर 404 करोड़ हो गया. कंपनी का EBITDA मार्जिन 35.2 परसेंट रहा, जो वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही के 35 परसेंट से थोड़ा ज्यादा है.

जानें कब है रिकॉर्ड डेट? 

अब कंपनी ने अपने मुनाफे का कुछ हिस्सा डिविडेंड के तौर पर निवेशकों में बांटने का मन बनाया है. IRCTC ने 2 रुपये फेस वैल्यू के इक्विटी शेयर पर 5 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने इसके लिए शुक्रवार, 21 नवंबर, 2025 को रिकॉर्ड डेट तय किया है. इसी तरह से कंपनी ने पहली तिमाही में  2 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयर पर 1 रुपये देने की बात की थी.

कंपनी के शेयर का हाल 

बुधवार को बीएसई पर IRCTC के शेयर 5.05 रुपये या 0.71 परसेंट चढ़कर 715.50 रुपये पर बंद हुए. हालांकि, कारोबार के दौरान इसकी कीमत 718.05 रुपये तक पहुंच गई थी.  शेयर के 52- हफ्ते का हाई लेवल 859.95 रुपये और इसके 52- हफ्ते का लो लेवल 655.70 रुपये है. 

 

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें:

गूगल को कानूनी नोटिस, जेमिनी AI का इस्तेमाल कर यूजर्स का डेटा चोरी का करने आरोप  Gemini AI



Source


Share

Related post

IRCTC Dividend 2025: Railway PSU Announces 150% Cash Reward In Q3 Earnings – Check Record Date – News18

IRCTC Dividend 2025: Railway PSU Announces 150% Cash…

Share Last Updated:February 13, 2025, 19:30 IST IRCTC Interim Dividend 2025: IRCTC Board declares 2nd interim dividend for…
Indian Railways: 10000 रुपये का हुआ ट्रेन टिकट, सस्ती मिल रही फ्लाइट, रेलवे है या एयरलाइन

Indian Railways: 10000 रुपये का हुआ ट्रेन टिकट,…

Share Tatkal Ticket: भारतीय रेलवे (Indian Railways) देश की लाइफलाइन है. भारतीय रेल की पटरियां शरीर में मौजूद…
मई में पहाड़ों का उठाना है लुत्फ तो IRCTC के साथ बनाएं लेह का प्लान

मई में पहाड़ों का उठाना है लुत्फ तो…

Share IRCTC Leh Ladakh Tour Package: लेह-लद्दाख टूर पैकेज के जरिए आप सस्ते में घूम सकते हैं. इसमें…