- January 22, 2026
Silver Alert | Robert Kiyosaki की चेतावनी: चांदी बनेगी अगली Global Power Metal? | Paisa Live
दिग्गज निवेशक और Rich Dad Poor Dad के लेखक Robert Kiyosaki ने एक बार फिर Silver को लेकर बड़ी चेतावनी दी है। उनके मुताबिक चांदी में मौजूदा तेजी सिर्फ price movement नहीं, बल्कि एक बड़े global shift का संकेत है। चीन, भारत और रूस तेजी से Silver खरीद रहे हैं, जो निवेश से ज्यादा future preparation है। Kiyosaki का कहना है कि 21वीं सदी की सबसे अहम metal Silver बन सकती है, क्योंकि इसकी supply लगातार घट रही है। Gold जहां reserves में जमा होता है, वहीं Silver का recycle बहुत कम होता है, यानी इस्तेमाल के बाद वापस market में नहीं आता। Geo-political instability और dollar पर घटते भरोसे के बीच बड़े देश quietly Silver पर control बना रहे हैं। खासकर चीन, जो Peru जैसी जगहों से mines से सीधे चांदी खरीद रहा है, वह भी premium prices पर। अगर यह trend जारी रहा, तो आने वाले समय में यह US economy के लिए बड़ा risk बन सकता है।