• January 23, 2023

उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- भारत में 25% मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने की योजना बना रही एप्पल

उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- भारत में 25%  मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने की योजना बना रही एप्पल
Share

Apple Target Raising India Production : केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal ,Union Minister of Commerce and Industry) ने iPhone बनाने वाली कंपनी एप्पल (Apple) को लेकर बड़ा बयान दिया है. मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि, Apple भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने की योजना बना रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) द्वारा आयोजित B20 इंडिया की शुरुआती बैठक में कहा कि भारत में अनुकूल कारोबारी माहौल के चलते वैश्विक कंपनियों को यहां उनका आधार बनाने में मदद की जा रही है. कई कंपनियां देश में काम करने के लिए लाइन में हैं.

भारत में इतना होगा मैन्युफैक्चरिंग 

मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि Apple कंपनी पहले से ही भारत में मैन्युफैक्चरिंग कर रही है. अभी Apple अपने कुल मैन्युफैक्चरिंग का 5-7 फीसदी भारत में करती है. उन्होंने कहा कि ‘अगर मैं गलत नहीं हूं, तो वे भारत में 25 फीसदी तक मैन्युफैक्चरिंग का लक्ष्य बना रहे हैं. उन्होंने अपने हालिया मॉडल भारत से पेश किए हैं. इन मॉडल की मैन्युफैक्चरिंग भारत में ही हुई थी.’

भारत में कानून व्यवस्था दुरुस्त 

पीयूष गोयल ने कहा कि भारत में कानून व्यवस्था की स्थिति काफी दुरुस्त है, सरकारी नीतियां और व्यापारिक मॉडल कंपनियों के लिए पारदर्शी बनाए गए हैं. गोयल ने कुछ विदेशी कंपनियों की सफलता की कहानी साझा करते हुए कहा कि इससे भारत विदेशी निवेशकों के लिए एक उपयुक्त स्थान बनकर उभर रहा है. 

ये कंपनी कर रही मैन्युफैक्चरिंग 

भारत में कंपनी के लिए iPhone का मैन्युफैक्चरिंग फॉक्सकॉन (Foxconn), विस्ट्रॉन (Wistron) और पेगाट्रॉन (Pegatron) जैसी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों के जरिये किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह साल दुनियाभर के लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है. कई देशों में महंगाई बहुत ज्यादा है लेकिन ऐसी परिस्थितियों में भी भारत में कीमतें नियंत्रण में हैं.

औसत महंगाई दर भी गिरी 

मंत्री गोयल ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में औसत महंगाई दर 4.5 फीसदी होगी, जबकि पहले 10-12 फीसदी महंगाई दर आम हुआ करती थी. जिस समय विकसित अर्थव्यवस्थाएं जहां मंद पड़ गई हैं, वहीं भारतीय अर्थव्यवस्था नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा उठाए कदमों के कारण दुनिया की सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था के तौर पर उभर रही है. उन्होंने कहा कि यह स्थिति कोरोना महामारी और यूक्रेन-रूस युद्ध के कारण उत्पन्न हुई है.

मंत्री अश्विनी ने क्या कहा था एप्पल पर 

इससे पहले पिछले साल नवंबर महीने में दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव (Telecom and Information Technology Minister Ashwini Vaishnav) ने कहा था कि Apple iPhone के मैन्युफैक्चरिंग की सबसे बड़ी इकाई कर्नाटक में बेंगलूरु के निकट होसुर में बनने वाली है, जिससे लगभग 60,000 लोगों को रोजगार मिल सकेगा. 

इस खबर में इनपुट्स एजेंसी से लिए गए हैं..

ये भी पढ़ें – Google Layoffs: गूगल की छंटनी की शिकार बनी 8 महीने की गर्भवती महिला, सोशल मीडिया पर सुनाई आपबीती



Source


Share

Related post

नेत्यनाहू से मिले मंत्री पीयूष गोयल; FTA को लेकर आया बड़ा अपडेट

नेत्यनाहू से मिले मंत्री पीयूष गोयल; FTA को…

Share तीन दिन के सफल दौरे पर इजरायल पहुंचे केंद्रीय कॉमर्स और इंडस्ट्री मिनिस्टर पीयूष गोयल ने रविवार…
U.S. Senators question TCS, 9 others over H-1B visa filings after layoff of American staff

U.S. Senators question TCS, 9 others over H-1B…

Share Tata Consultancy Services (TCS), Cognizant and eight other major corporations have been questioned by U.S. Senators for…
‘Little afraid of our talent’: Piyush Goyal reacts to H-1B visa fee hike; urges NRIs to innovate in India – The Times of India

‘Little afraid of our talent’: Piyush Goyal reacts…

Share NEW DELHI: A day after US President Donald Trump imposed a $100,000 fee on H-1B visas, Union…