- February 2, 2023
टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले तैयार हुए जसप्रीत बुमराह
Jasprit Bumrah Comeback Team India: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज की शुरूआत 9 फरवरी से होगी. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सीरीज के पहले 2 टेस्ट मैचों में नहीं खेलेंगे. हालांकि, इस बीच भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी 2 टेस्ट मैचों में जसप्रीत बुमराह का खेलना तकरीबन तय माना जा रहा है.
नेशनल क्रिकेट एकेडमी में जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी की
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह ने बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए यह राहत भरी खबर है. दरअसल, जसप्रीत बुमराह पिछले लंबे वक्त से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. वह चोट से जूझ रहे है. जसप्रीत बुमराह एशिया कप के अलावा टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे, लेकिन अब भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है.
नागपुर में खेला जाएगा पहला टेस्ट
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गॉवस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 9 फरवरी से होगी. दोनों टीमों के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. वहीं, भारतीय टीम नागपुर पहुंच चुकी है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत आ चुकी है. हालांकि, आज उस्मान ख्वाजा समेत टीम के कोचिंग स्टाफ सदस्य भारत पहुंचेंगे. दरअसल, उस्मान ख्वाजा वीजा नहीं मिलने के कारण टीम के साथ भारत नहीं आ सके थे, लेकिन आज वह बैंगलोर पहुंच जाएंगे.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया-
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, एक्सर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट
ये भी पढ़ें-
VIDEO: Shubman Gill के रूम में घुसे टीम इंडिया के दो खिलाड़ी, देखें क्यों जड़ दिया थप्पड़!