• February 22, 2024

‘जन्नत में एक मैच’, सचिन तेंदुलकर ने कश्मीर में खेला क्रिकेट; आखिरी शॉट ने चुरा लिया दिल

‘जन्नत में एक मैच’, सचिन तेंदुलकर ने कश्मीर में खेला क्रिकेट; आखिरी शॉट ने चुरा लिया दिल
Share

Sachin Tendulkar Played Cricket In Kashmir: सचिन तेंदुलकर को अक्सर भारत में अलग-अलग जगह देखा जाता है. इस बार पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ कश्मीर पहुंचे. तेंदुलकर ने कश्मीर में क्रिकेट मैच खेला. पूर्व बैटर सड़क पर क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दिए. इस दौरान सचिन के साथ उनकी पत्नी अंजलि भी नज़र आईं. बीच सड़क पर क्रिकेट खेलने के लिए उतरे सचिन ने आखिरी शॉट ऐसा खेला, जिसके ज़रिए उन्होंने बता दिया कि आखिर क्यों उन्हें ‘क्रिकेट का भगवान’ कहते हैं.  

वीडियो में देखा जा सकता है कि सचिन कार से उतरते हैं और सड़क पर मैच खेल रहे लोगों से पूछते हैं कि हम खेलें? सचिन का इतना कहते ही वहां खेल रहे लोग तुरंत सचिन तेंदुलकर को बैट दे देते हैं. फिर दिग्गज तेंदुलकर कई गेंदों का सामना करते हैं और शानदार शॉट खेलते हैं. 

लेकिन खेल खत्म करने से पहले तेंदुलकर कहते हैं, ‘चलो लास्ट बॉल’ और फिर वह बैट उल्टा पकड़ते हैं. यानी, बैट का ‘हैंडल’ नीचे रहते हैं और बैट का ‘टो’ ऊपर रहता है, जिसे वो ग्रिप करते हैं. इस तरह से खड़े होने के बाद मास्टर-ब्लास्टर बेहद ही खूबसूरत कवर ड्राइव खेलते हैं. 

हालांकि इस शॉट को खेलने से पहले सचिन कहते हैं, “आउट करना पड़ेगा.” लेकिन फिर वो शानदार शॉट खेल देते हैं. सचिन के इस खूबसूरत शॉट को देख वहां मौजूद लोग तालियां बजाकर तारीफ करते हैं. इसके बाद वो थैंक्यू बोलकर निकलते हैं और फिर वहां मौजूद लोगों के साथ सेल्फी लेते हैं. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “क्रिकेट और कश्मीर: जन्नत में एक मैच.”

भारत के लिए 1989 से 2013 तक खेला क्रिकेट 

बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए 1989 से लेकर 2013 तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला. यानी, तेंदुलकर का अंतर्राष्ट्रीय करियर 24 साल का रहा और इस दौरान उन्होंने 200 टेस्ट, 463 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल खेला. 

 

ये भी पढे़ं…

IND vs ENG: रांची में टीम इंडिया का रहता है बोलबाला, रोहित-जडेजा के आंकड़े बेजोड़; जानें यहां की A टू Z डिटेल




Source


Share

Related post

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इस दिन होगा भारतीय टीम का ऐलान, इन 15 को मिल सकता है मौका

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इस दिन…

Share टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारत की सिर्फ एक टी20 सीरीज और बची हुई है. शुक्रवार…
GOAT India Tour: Lionel Messi, Sachin Tendulkar share No. 10 moment; Sunil Chhetri leads football fiesta at Wankhede | Football News – The Times of India

GOAT India Tour: Lionel Messi, Sachin Tendulkar share…

Share Argentina’s Lionel Messi, right, and former Indian cricketer Sachin Tendulkar (AP Photo/Rafiq Maqbool) NEW DELHI: The Wankhede…
वनडे क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों का जब बरपा कहर, सबसे बड़े स्कोर की टॉप लिस्ट में ये पांच ऐति

वनडे क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों का जब बरपा…

Share भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे फॉर्मेट में कई बार अपनी बल्लेबाजी की ताकत पूरी दुनिया को दिखाई…