• January 18, 2024

EPFO News: ईपीएफओ का बड़ा फैसला, जन्म तिथि के प्रमाण के लिए आधार अब मान्य नहीं

EPFO News: ईपीएफओ का बड़ा फैसला, जन्म तिथि के प्रमाण के लिए आधार अब मान्य नहीं
Share

EPFO Update: रिटायरमेंट फंड बॉडी एम्पलॉय प्राविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) ने कहा है कि यूआईडीएआई (UIDAI) की ओर से जारी किये जाने वाला आधार को अब जन्म तिथि के प्रमाण के लिए वैध दस्तावेज नहीं माना जाएगा. 16 जनवरी 2024 को एक सर्कुलर जारी कर ईपीएफओ ने कहा कि यूआईडीएआई  (Unique Identification Authority of India ) की ओर से दिशा निर्देश दिये जाने के बाद आधार को वैध दस्तावेजों की सूची से हटाने का फैसला लिया गया है. 

ईपीएफओ की ओर से जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक ईपीएफओ से संबंधित कामकाज के दौरान जन्मतिथि में सुधार के लिए भी आधार को वैध दस्तावेजों की सूची से हटाया जा रहा है. यूआईडीएआई ने 22 दिसंबर, 2023 को एक सर्कुलर में कहा था कि आधार नंबर का इस्तेमाल सत्यापन के बाद किसी व्यक्ति की पहचान स्थापित करने के लिए किया जा सकता है पर ये  जन्म तिथि (Date of Birth) का प्रमाण नहीं है. 

यूआईडीएआई ने यह भी कहा था कि ईपीएफओ जैसे कई संस्थाएं जन्मतिथि को सत्यापित करने के लिए आधार का उपयोग कर रहे हैं. उसने कई उच्च न्यायालयों के आदेशों का संदर्भ देते हुए कहा था कि आधार जन्म तिथि का वैध प्रमाण नहीं है. जन्म तिथि के लिए वैध प्रमाण के रूप में जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रार से जारी होने वाला जन्म प्रमाण पत्र, किसी मान्यता प्राप्त सरकारी बोर्ड या विश्वविद्यालय द्वारा जारी अंकपत्र, पैन (Permanent Account Number) कार्ड जैसे दस्तावेजों का इस्तेमाल किया जाता है.

ईपीएफओ के मुताबिक अगर सिविल सर्जन ने ऐसा कोई मेडिकल प्रमाण पत्र जारी किया है, जिसमें जन्म तिथि अंकित है, तो उसे भी ईपीएफओ मान्यता देगा. 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने आधार कार्ड को लेकर एक फैसला सुनाया था. कोर्ट ने कहा था कि आधार कार्ड का इस्तेमाल कहां कहां पर किया जा सकता है. तब कोर्ट ने कहा था कि बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ने की कोई जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें 

Nifty @ 24000: साल 2024 में 11% के उछाल के साथ 24000 अंकों को छू सकता है निफ्टी, आएगा रिकॉर्ड विदेशी पोर्टफोलियो निवेश



Source


Share

Related post

Aadhaar future roadmap: UIDAI sets up expert panel to craft Vision 2032; explores AI, blockchain and quantum tech – The Times of India

Aadhaar future roadmap: UIDAI sets up expert panel…

Share The Unique Identification Authority of India (UIDAI) has set up a high-level expert committee to make Aadhaar…
EPF Interest Rate: Govt Ratifies 8.25% For FY25, EPFO To Credit Interest Amount Soon

EPF Interest Rate: Govt Ratifies 8.25% For FY25,…

Share Last Updated:May 24, 2025, 16:03 IST The government has approved an 8.25% interest rate for EPF for…
गिग वर्कर्स के सोशल सिक्योरिटी स्कीम को जल्द ही कैबिनेट के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा

गिग वर्कर्स के सोशल सिक्योरिटी स्कीम को जल्द…

Share<p style="text-align: justify;"><strong>Budget 2025:</strong> सरकार गिग वर्कर्स के लिए सोशल सिक्योरिटी स्कीम को अंतिम रूप दे रही है.…