• January 8, 2024

आयरा खान ने लगाई पिया नुपुर शिखरे के नाम की मेहंदी, सामने आई सेरेमनी की पहली तस्वीर

आयरा खान ने लगाई पिया नुपुर शिखरे के नाम की मेहंदी, सामने आई सेरेमनी की पहली तस्वीर
Share

Ira Khan Mehndi Ceremony: आमिर खान की लाडली आयरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग 3 जनवरी को रजिस्टर मैरिज की है. वहीं, अब आयरा और नुपुर उदयपुर में एक ग्रैंड वेडिंग करने जा रहे हैं. आयरा और नुपुर का पूरा परिवार और फ्रेंड्स उदयपुर पहुंच चुके हैं. आज आयरा के हाथों में पिया नुपुर के नाम की मेहंदी भी रच गई है. कपल की मेहंदी सेरेमनी की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है. 

सामने आई आयरा की मेहंदी की पहली फोटो 
आयरा और नुपुर की मेहंदी सेरेमनी काफी ग्रैंड हुई है. कपल की सेरेमनी में आए एक गेस्ट ने उनके इस खास दिन की कुछ फोटोज पोस्ट की हैं. एक फोटो में आयरा के हाथों में मेहंदी लगाती नजर आ रही है. इस दौरान वो आंखों पर चश्मा लगाए काफी कूल ब्राइड लग रही हैं. वहीं, लुक की बात करें तो, इस दौरान आयरा ने ऑफ व्हाइट कलर का बैकलेक चोली के साथ लहंगा पहना हुआ है. इस लुक में वो काफी प्यारी लग रही हैं. 

इसके अलावा दूसरी फोटो में दो हाथ नजर आ रहे हैं, जिनमें आयरा और नुपुर के नाम का पहला लेटर यानी I और N लिखा हुआ है. 

मेहंदी लगाकर जमकर नाचीं आयरा खान
आयरा और नुपुर की क्लोज फ्रेंड मिथिला पालकर ने भी मेहंगी सेरेमनी की एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में दुल्हन आयरा दिल खोलकर नाचती नजर आ रही हैं. इस दौरान बाकी गेस्ट भी डांस कर कपल की मेहंदी को खूब एंजॉय कर रहे हैं. 

बता दें कि, आयरा खान और नुपुर शिखरे 4 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. फाइनली अब दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं. रजिस्टर मैरिज के बाद कपल अब ग्रैंड वेडिंग कर रहा है. उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग के बाद आमिर खान अपनी बेटी और दामाद के लिए मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन देने वाले हैं. जहां बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स शिरकत करेंगे. 

यह भी पढ़ें: Rashmika Mandanna और विजय देवरकोंडा करने वाले हैं सगाई? अगले महीने एक-दूसरे को पहनाएंगे अंगूठी!




Source


Share

Related post

‘कपड़े उतारो या कुछ करो…’ टॉप एक्टर की बेटी से डायरेक्टर ने की घिनौनी डिमांड

‘कपड़े उतारो या कुछ करो…’ टॉप एक्टर की…

Share बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड इंडस्ट्री तक में कास्टिंग काउच का जाल फैला है. कई एक्ट्रेसेस अपने साथ…
Mohit Suri, Ahaan Panday and Aneet Padda’s ‘Saiyaara’ becomes 2025’s third biggest Hindi hit edging out Ajay Devgn’s ‘Raid 2’ | Hindi Movie News – Times of India

Mohit Suri, Ahaan Panday and Aneet Padda’s ‘Saiyaara’…

Share Mohit Suri’s Saiyaara is now the third highest-grossing film of 2025. The movie stars Ahaan Panday and…
कबीर सिंह से लेकर DDLJ तक, जुनूनभरे प्यार की कहानी दिखाती 10 फिल्मों को ओटीटी पर यहां देखें

कबीर सिंह से लेकर DDLJ तक, जुनूनभरे प्यार…

Share Romantic Drama Films On OTT Platform : बॉलीवुड में लव स्टोरीज फिल्मों की कोई कमी नहीं है.…