• January 8, 2024

आयरा खान ने लगाई पिया नुपुर शिखरे के नाम की मेहंदी, सामने आई सेरेमनी की पहली तस्वीर

आयरा खान ने लगाई पिया नुपुर शिखरे के नाम की मेहंदी, सामने आई सेरेमनी की पहली तस्वीर
Share

Ira Khan Mehndi Ceremony: आमिर खान की लाडली आयरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग 3 जनवरी को रजिस्टर मैरिज की है. वहीं, अब आयरा और नुपुर उदयपुर में एक ग्रैंड वेडिंग करने जा रहे हैं. आयरा और नुपुर का पूरा परिवार और फ्रेंड्स उदयपुर पहुंच चुके हैं. आज आयरा के हाथों में पिया नुपुर के नाम की मेहंदी भी रच गई है. कपल की मेहंदी सेरेमनी की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है. 

सामने आई आयरा की मेहंदी की पहली फोटो 
आयरा और नुपुर की मेहंदी सेरेमनी काफी ग्रैंड हुई है. कपल की सेरेमनी में आए एक गेस्ट ने उनके इस खास दिन की कुछ फोटोज पोस्ट की हैं. एक फोटो में आयरा के हाथों में मेहंदी लगाती नजर आ रही है. इस दौरान वो आंखों पर चश्मा लगाए काफी कूल ब्राइड लग रही हैं. वहीं, लुक की बात करें तो, इस दौरान आयरा ने ऑफ व्हाइट कलर का बैकलेक चोली के साथ लहंगा पहना हुआ है. इस लुक में वो काफी प्यारी लग रही हैं. 

इसके अलावा दूसरी फोटो में दो हाथ नजर आ रहे हैं, जिनमें आयरा और नुपुर के नाम का पहला लेटर यानी I और N लिखा हुआ है. 

मेहंदी लगाकर जमकर नाचीं आयरा खान
आयरा और नुपुर की क्लोज फ्रेंड मिथिला पालकर ने भी मेहंगी सेरेमनी की एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में दुल्हन आयरा दिल खोलकर नाचती नजर आ रही हैं. इस दौरान बाकी गेस्ट भी डांस कर कपल की मेहंदी को खूब एंजॉय कर रहे हैं. 

बता दें कि, आयरा खान और नुपुर शिखरे 4 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. फाइनली अब दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं. रजिस्टर मैरिज के बाद कपल अब ग्रैंड वेडिंग कर रहा है. उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग के बाद आमिर खान अपनी बेटी और दामाद के लिए मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन देने वाले हैं. जहां बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स शिरकत करेंगे. 

यह भी पढ़ें: Rashmika Mandanna और विजय देवरकोंडा करने वाले हैं सगाई? अगले महीने एक-दूसरे को पहनाएंगे अंगूठी!




Source


Share

Related post

Loveyapa box office collection Day 1: Junaid Khan and Khushi Kapoor starrer has a Rs 1.25 crore debut at the ticket windows | – The Times of India

Loveyapa box office collection Day 1: Junaid Khan…

Share Loveyapa box office collection Day 1: Junaid Khan and Khushi Kapoor starrer has a Rs 1.25 crore…
Loveyapa: Juhi Chawla Shares Pictures With Shah Rukh Khan And Aamir Khan From The Screening Of Junaid Khan’s Film

Loveyapa: Juhi Chawla Shares Pictures With Shah Rukh…

Share New Delhi: Loveyapa with Junaid Khan and Khushi Kapoor in the lead, is all set to release…
‘लवयापा’ से क्लैश, फिर भी ‘बैडएस रविकुमार’ करेगी तगड़ी ओपनिंग, जानें कलेक्शन

‘लवयापा’ से क्लैश, फिर भी ‘बैडएस रविकुमार’ करेगी…

Share Badass Ravikumar Box Office Day 1 Prediction: हिमेश रेशमिया स्टारर फिल्म ‘बैडएस रविकुमार’ काफी चर्चा में हैं.…