• September 25, 2023

वर्कआउट के दौरान मंगेतर को किस करती दिखीं आमिर खान की बेटी आयरा खान, लोगों ने कर दिया ट्रोल

वर्कआउट के दौरान मंगेतर को किस करती दिखीं आमिर खान की बेटी आयरा खान, लोगों ने कर दिया ट्रोल
Share

Ira Khan Trolled: आमिर खान की बटी आयरा खान अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. कुछ महीनों पहले ही उन्होंने नुपुर शिखरे के साथ इंगेजमेंट की है. वे और नुपुर काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं. आयरा और नुपुर आय दिन सोशल मीडिया पर अपने खास लम्हों की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.

हाल ही में आयरा खान ने एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने अपने गुजरे हुए कुछ खास लम्हों के वीडियो शेयर किए और कैप्शन में लिखा- ‘यादों के गलियों का एक सफर.’ इनमें से पहली वीडियो में आयरा अपने मंगेतर नुपुर शिखरे के साथ वर्कआउट करती नजर आ रही हैं. वर्कआउट के दौरान आयरा बार-बार नुपुर संग लिपलॉक करती दिखाई दे रही हैं जिसे लेकर वे ट्रोल हो गई हैं.


फैंस ने किया ट्रोल
आयरा खान को अपने मंगेतर संग बार-बार किस करता देख फैंस ने उन्हें ट्रोल कर दिया. एक यूजर ने लिखा- दोनों की शादी नहीं हुई है, इन दोनों की सिर्फ मंगनी हुई है. दोनों पागल लगते हैं. ऐसे रहते हैं जैसे मियां-बीवी हों. एक दूसरे शख्स ने कमेंट किया-थोड़ा शर्म करो मैडम. 

3 जनवरी को कोर्ट मैरिज करेंगी आयरा!
बता दें कि आयरा और नुपूर ने बीते साल नवंबर में सगाई की थी. उनकी सगाई में बॉलीवुड जगत के कई सेलेब्स शामिल हुए थे. अब खबर है कि आयरा बहुत जल्द मंगेतर नुपूर शिखरे से शादी करने जा रही हैं. ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक आयरा 3 जनवरी को खान मंगेतर नुपूर शिखरे के साथ कोर्ट मैरिज करने वाली हैं. उसके बाद राजस्थान के उदयपुर में धूम-धाम से उनकी शादी होंगी. शादी में उनके दोस्त और फैमिली मेंबर ही शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें: Parineeti Chopra Raghav Chadha Net Worth: परिणीति-राघव की नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश, पति चलाते हैं Swift Desire तो Audi में घूमती हैं पत्नी




Source


Share

Related post

‘कपड़े उतारो या कुछ करो…’ टॉप एक्टर की बेटी से डायरेक्टर ने की घिनौनी डिमांड

‘कपड़े उतारो या कुछ करो…’ टॉप एक्टर की…

Share बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड इंडस्ट्री तक में कास्टिंग काउच का जाल फैला है. कई एक्ट्रेसेस अपने साथ…
Mohit Suri, Ahaan Panday and Aneet Padda’s ‘Saiyaara’ becomes 2025’s third biggest Hindi hit edging out Ajay Devgn’s ‘Raid 2’ | Hindi Movie News – Times of India

Mohit Suri, Ahaan Panday and Aneet Padda’s ‘Saiyaara’…

Share Mohit Suri’s Saiyaara is now the third highest-grossing film of 2025. The movie stars Ahaan Panday and…
‘धोखाधड़ी करने के पुख्ता सबूत’, चुनाव आयोग पर राहुल गांधी का हमला, दे दी खुली चुनौती

‘धोखाधड़ी करने के पुख्ता सबूत’, चुनाव आयोग पर…

Share लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बिहार में चल रही एसआईआर प्रक्रिया को लेकर चुनाव…