- March 13, 2025
अभिषेक बच्चन ने ठुकराई थी ये 3 फिल्में, लेकिन आमिर खान की चमक गई थी किस्मत

Aamir Khan 3 Films Rejected By Abhishek Bachchan: बॉलीवुड सितारों द्वारा फिल्मों को ठुकराना और फिर किसी और एक्टर द्वार उन फिल्मों को करना आम बात है. लेकिन कई बार सितारों को फिल्मों को रिजेक्ट करना भारी पड़ जाता है. अभिषेक बच्चन ने भी तीन फिल्मों को ठुकराया था जिन्हें बाद में आमिर खान ने किया और मिस्टर परफेक्शनिस्ट की किस्मत ही चमक गई थी. तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थीं.
आमिर खान की लगान पहले अभिषेक को की गई थी ऑफर
अभिषेक ने जिस पहली फ़िल्म को ठुकराया था वह लगान थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आशुतोष गोवारिकर की प्री इंडिपेंडेंस स्पोर्ट्स ड्रामा पहले अभिषेक बच्चन को ऑफ़र की गई थी, लेकिन उन्होंने फ़िल्म ठुकरा दी थी. जूनियर बच्चन के मना करने के बाद, आशुतोष आमिर के पास गए, और उन्होंने न केवल लीड रोल प्ले करने का बल्कि फ़िल्म को को-प्रोड्यूस करने का भी फ़ैसला किया. रिलीज होने के बाद लगान एक आइकॉनिक हिट बन गई थी. यहां तक कि इसे 74वें अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फ़िल्म के रूप में नॉमिनेशन भी मिला था.
आमरि खान की हिट दिल चाहता है भी अभिषेक ने ठुकरा दी थी
अभिषेक बच्चन ने जिस दूसरी फ़िल्म को ठुकराया, वह फ़रहान अख़्तर की पहली निर्देशित फ़िल्म दिल चाहता है थी. कथित तौर पर, अभिषेक को यह फ़िल्म भी ऑफ़र की गई थी. लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था और आमिर खान ने अपनी फ़िल्मोग्राफी में एक और आइकॉनिक फ़िल्म शामिल कर ली थी.
रंग दे बसंती थी को भी अभिषेक ने कर दिया था मना
अभिषेक ने जिस तीसरी फ़िल्म को ठुकराया, वह रंग दे बसंती थी. ये फिल्म भी आमिर की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल है. अभिषेक ने खुद कबूल किया कि उन्होंने 2006 की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म को क्यों ठुकराया और कहा कि वे दो टाइम जोन में शिफ्ट स्टोरीलाइन को समझ नहीं पाए. अभिनेता ने इस उलझन के लिए निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा को दोषी ठहराया था.
लगान को ना करने पर अभिषेक बच्चन ने क्या कहा था?
ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में, अभिषेक ने लगान को रिजेक्ट करने के अपने फैसले पर बात की थी और कहा था कि उन्हें यकीन था कि वह इस भूमिका के लिए ठीक नहीं हैं. उन्होंने कहा, “मैं लगान जैसी एपिक फिल्म करने के लिए बहुत कच्चा और युवा था. बेशक, मुझे पता था कि यह बहुत बड़ी होने वाली है. लेकिन मैं इसका हिस्सा बनने के लिए तैयार नहीं था. मुझे खुशी है कि आमिर ने लगान की. उन्होंने इस प्रोजेक्ट में बहुत जादू और विश्वसनीयता लाई. हर फिल्म और भूमिका का अपना भाग्य होता है.”
बता दे कि अभिषेक द्वारा रिजेक्ट की गई इन तीनों फिल्मों ने 2000 के दशक में आमिर के करियर को आकार देने में एक अहम भूमिका निभाई थी. इसलिए अगर ये कहें कि अभिषेक ने आमिर के स्टारडम में योगदान दिया तो यह गलत नहीं होगा.
ये भी पढ़ें:-23 साल की इस एक्ट्रेस का कार्तिक आर्यन संग जुड़ा नाम, दो बच्चों की है मां, नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश