- October 5, 2023
बिखरे हुए बाल, बड़ी मूंछे.. बदले-बदले लुक में स्पॉट हुए आमिर खान, क्या नई फिल्म की हो है तैयारी
Aamir Khan New Look: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को आखिरी बार फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में देखा गया था. एक्टर की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी और इसके बाद आमिर खान ने कुछ टाइम के लिए वर्क कमिटमेंट्स से ब्रेक लेने की अनाउंसमेंट कर दी थी. वहीं एक बुक लॉन्च इवेंट के दौरान एक्टर ने फिल्मों से अपने ब्रेक के बारे में बोलते हुए खुलासा किया था कि ऐसा उन्होंने ये फैसला इसलिए लिया था क्योंकि वह अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना चाहते थे.
आमिर खान ने बेशक फिल्मों से ब्रेक लिया है लेकिन वे लगातार पब्लिक इवेंट्स में स्पॉट किए जा रहे हैं. हाल ही में, बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट को मुंबई में अविनाश गोवारिकर के बर्थडे बैश में देखा गया और इस दौरान आमिर खान के न्यू लुक ने हर किसी का ध्यान खींचा
आमिर खान के नए लुक ने खींचा ध्यान
आमिर खान के नए अवतार की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. वीडियो में एक्टर को कैज़ुअल बेसिक्स में अपनी गाड़ी से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान आमिर ने लाइट ग्रीन और व्हाइट स्ट्राइप्ड वाला कुर्ता पहना हुआ था इसके साथ उन्होंने कंफर्टेबल ब्लू कलर की पैंट पेयर की थी. एक्टर ने ब्लैक सनग्लासेस और लेदर जूतियों के साथ अपने लुक को कंपलीट किया था. हालांकि इस दौरान उनके हेयरस्टाइल ने सुर्खी बटोरी. आमिर इस दौरान थोड़े लंबे और कर्ली बालों के साथ मिड पार्टिशन हेयरस्टाइल में दिखे उन्होंने मूंछें भी रखीं हुई थीं जो फिल्म मंगल पांडे: द राइजिंग में उनके किरदार मंगल पांडे से काफी मिलती-जुलती थीं.
आमिर खान के व्यवहार ने जीता फैंस का दिल
वहीं इस दौरान आमिर खान मुस्कुराते हुए पैपराजी को पोज देते हुए नजर आए. एक्टर की एक झलक पाने के लिए फैंस भी बेकरार नजर आए और आमिर खान ने उन्हें निराश नहीं किया. वेन्यू में एंट्री करने से पहले आमिर खान ने अपने फैंस से हाथ भई मिलाया. आमिर खान के इस प्यारे जेस्चर ने कुछ ही समय में इंटरनेट का दिल जीत लिया.
लाहौर 1947 को प्रोड्यूस कर रहे हैं आमिर खान
बता दें कि आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 अगस्त, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. हालांकि दर्शकों ने इस फिल्म को नकार दिया था. अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में करीना कपूर भी मुख्य भूमिका में थीं. ये फिल्म हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स की फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी एडेप्टेशन थी. फिलहाल आमिर खान ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट लाहौर 1947 के मेकर हैं. राज कुमार संतोषी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सनी देओल लीड रोल में नजर आएंगें. लाहौर, 1947 आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले रिलीज़ होगी. यह फिल्म ‘अंदाज़ अपना अपना’ के बाद फिल्म निर्माता राज कुमार संतोषी के साथ आमिर खान की दूसरी फिल्म है।