• June 18, 2024

Abhishek Bachchan: अभिषेक बच्चन ने खरीदे 6 लग्जरी अपार्टमेंट, करोड़ों में है इनकी कीमत

Abhishek Bachchan: अभिषेक बच्चन ने खरीदे 6 लग्जरी अपार्टमेंट, करोड़ों में है इनकी कीमत
Share

Luxury Apartments: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के फिल्म स्टार बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने मुंबई में एक बड़ी अपार्टमेंट डील की है. उन्होंने एक साथ 6 लग्जरी अपार्टमेंट खरीदे हैं. मुंबई के पॉश इलाके बोरीवली में स्थित यह सारे अपार्टमेंट अभिषेक बच्चन को 15.42 करोड़ रुपये के पड़े हैं. अभिषेक बच्चन ने यह अपार्टमेंट ओबरॉय स्काई सिटी में खरीदे हैं. 

अपार्टमेंट के लिए 31,498 रुपये प्रति स्क्वायर फीट कीमत चुकाई

जैपकी शो द्वारा हासिल किए गए दस्तावेज के अनुसार, यह 6 अपार्टमेंट 4,894 स्क्वायर फीट में फैले हुए हैं. अभिषेक बच्चन ने इन अपार्टमेंट के लिए 31,498 रुपये प्रति स्क्वायर फीट कीमत चुकाई है. दस्तावेज के अनुसार, सेल एग्रीमेंट पर 5 मई, 2024 को को साइन हुए थे. पहला अपार्टमेंट 1,101 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. इसकी कीमत 3.42 करोड़ रुपये पड़ी है. दूसरा और तीसरा अपार्टमेंट 252 स्क्वायर फीट के हैं. इन दोनों के लिए अभिषेक बच्चन को 79-79 लाख रुपये चुकाने पड़े हैं. चौथा अपार्टमेंट 1,101 स्क्वायर फीट का है. इसकी कीमत 3.52 करोड़ रुपये है. पांचवां अपार्टमेंट 1,094 स्क्वायर फीट में फैला है और इसकी कीमत 3.39 करोड़ रुपये पड़ी है. 6वें अपार्टमेंट की कीमत 3.39 करोड़ है. 

स्काई सिटी में बनने जा रहे मैरियट ग्रुप के दो होटल 

ओबरॉय स्काई सिटी (Oberoi Sky City) बोरीवली ईस्ट में लगभग 25 एकड़ एरिया में फैली हुई है. यहां पर 8 लग्जरी रेजीडेंशिअल टावर और स्काई सिटी मॉल भी बना हुआ है. ओबरॉय रियल्टी (Oberoi Realty) के चेयरमैन एवं एमडी विकास ओबरॉय (Vikas Oberoi) ने मनीकंट्रोल को बताया कि उनकी कंपनी ने मैरियट इंटरनेशनल के साथ एग्रीमेंट किया है. इसके तहत मैरियट ग्रुप स्काई सिटी में दो होटल बनाने जा रही है. यह दोनों होटल 2027-28 तक बनकर तैयार हो जाएंगे.

नादिर गोदरेज ने खरीदे 180 करोड़ रुपये के 3 लग्जरी अपार्टमेंट

गोदरेज इंडस्ट्रीज (Godrej Industries) के चेयरमैन नादिर गोदरेज (Nadir Godrej) और उनकी फैमिली ने 3 लग्जरी अपार्टमेंट JSW Realty के मुंबई स्थित मालाबार हिल स्थित Ruparel House में 180 करोड़ रुपये में खरीदे हैं. इन तीनों अपार्टमेंट से समुद्र का नजारा दिखता है. यह तीनों अपार्टमेंट 13,831 वर्ग फीट में फैले हुए हैं. Zapkey.com के हाथ लगे प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, इन तीनों अपार्टमेंट का रजिस्ट्रेशन 12 जून, 2024 को हुआ है. गोदरेज ग्रुप के नादिर गोदरेज और उनके परिवार ने इसकी रजिस्ट्री के रूप में सरकार को पूरे 10.79 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी दी है. इसमें तीनों अपार्टमेंट के लिए 3.5-3.5 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी दी गई है. इन अपार्टमेंट में कुल 12 कारों की पार्किंग स्पेस मौजूद है. यह देश की सबसे महंगी प्रॉपर्टी डील्स में से एक बन गई है.

ये भी पढ़ें 

Maggi: मैगी के दीवाने हुए हम, 600 करोड़ यूनिट सेल्स के साथ दुनिया में भारत नंबर 1



Source


Share

Related post

‘कल्कि 2898 एडी’ हिंदी भाषा में भी उड़ा रही गर्दा, दो दिनों में कर डाली बंपर कमाई

‘कल्कि 2898 एडी’ हिंदी भाषा में भी उड़ा…

Share Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 2 In Hindi Version: प्रभास, दीपिका पादुकोण स्टारर और  नाग…
‘Kalki 2898 AD’ movie review: Prabhas and Amitabh Bachchan shine in a visually stunning drama

‘Kalki 2898 AD’ movie review: Prabhas and Amitabh…

Share We don’t need to look beyond Indian epics for riveting, complex stories of good versus evil, superheroes…
‘कल्कि 2898 एडी’ का एडवांस बुकिंग में जलवा! प्रभास के फिल्म ने छाप लिए 30 करोड़

‘कल्कि 2898 एडी’ का एडवांस बुकिंग में जलवा!…

Share Kalki 2898 AD First Day Advance Booking Report: ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर दर्शकों में गजब का…