• December 6, 2024

तलाक रूमर्स के बीच अभिषेक- ऐश्वर्या की हैप्पी तस्वीरें हुईं वायरल, सासु मां भी साथ आईं नजर

तलाक रूमर्स के बीच अभिषेक- ऐश्वर्या की हैप्पी तस्वीरें हुईं वायरल, सासु मां भी साथ आईं नजर
Share

 Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan Photos Viral: काफी समय से ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक के रूमर्स फैले हुए हैं. दरअसस कई मौकों पर ये जोड़ी अलग-अलग ही नजर आई थी जिसके चलते ऐसी अफवाहें फैल गईं कि ऐश और अभिषेक की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही है. हालांकि इस जोड़ी ने कभी भी अलग होने की अफवाहों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया. इस बीच अभिषेक के दसवीं को-स्टार निमरत कौर संग रिलेशनशिप के रूमर्स भी फैले थे. लेकिन अब सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या और अभषेक बच्चन की लेतेट्स तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें कपल साथ में बेहद खुश नजर आ रहा है. इसी के साथ जोड़ी ने अपने अलग होने के रूमर्स पर ब्रेक लगा दिया है.

अभिषेक-ऐश्वर्या की साथ में तस्वीर वायरल
बता दें कि फिल्म प्रोड्यूसर अनु रंजन ने अपने इंस्टा पर एक पार्टी की फोटो शेयर की है. तस्वीर में अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय और सासु मां बृंदा राज के साथ हैप्पी तस्वीर क्लिक कराते नजर आ रहे हैं.

 




अभिषेक ने पत्नी और सासु मां संग दिए पोज
इस पार्टी की कुछ तस्वीरें एक्ट्रेस आयशा जुल्का ने भी शेयर की हैं. वह ऐश्वर्या और अभिषेक के साथ पोज देती नजर आईं. लुक की बात करें तो ऐश्वर्या सिल्वर वर्क वाले ब्लैक सूट और अपने सिग्नेचर रेड लिप कलर में बला की खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने बाल खुले रखे थे. वहीं तस्वीर में अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी के साथ ब्लैक शेरवानी में ट्विनिंग करते नजर आए.

तलाक के रूमर्स के बीच अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या राय संग हैप्पी तस्वीरें हुईं वायरल, सासु मां भी साथ आईं नजर

क्यों फैले थे अभिषेक-ऐश्वर्या के तलाक के रूमर्स
बता दें कि कई महीनों से यह अफवाह फैली हुई थी कि अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. इस साल जुलाई में जब ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ अनंत अंबानी की शादी में शामिल हुई थीं, तब से ऐसी अफवाहें फैलनी शुरू हुई थी कि बॉलीवुड के इस पावर कपल की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही है. लेकिन हाल ही में एक वीडियो भी सामने आया जिसमें दिखाया गया कि अभिषेक भी अपनी बेटी आराध्या के बर्थडे सेलिब्रेशन में मौजूद थे. वहीं इन तस्वीरों के सामने आने के बाद लग रहा है कि कपल के बीच सब कुछ ठीक है. इसी के साथ फैंस भी राहत की सांस ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें: डेटिंग रूमर्स के बीच विजय देवरकोंडा की फैमिली संग ‘श्रीवल्ली’ ने देखी Pushpa 2, थिएटर से रश्मिका मंदाना की तस्वीरें वायरल




Source


Share

Related post

गोल्डी बहल की पार्टी में वॉकिंग स्टिक के सहारे चलते दिखे ऋतिक रोशन, अभिषेक बच्चन भी हुए स्पॉट

गोल्डी बहल की पार्टी में वॉकिंग स्टिक के…

Shareगोल्डी बहल की पार्टी में वॉकिंग स्टिक के सहारे चलते दिखे ऋतिक रोशन, अभिषेक बच्चन भी हुए स्पॉट…
After Aishwarya Rai Bachchan, Kumar Sanu and Nagarjuna, Salman Khan moves Delhi High Court seeking protection of personality, publicity rights | – The Times of India

After Aishwarya Rai Bachchan, Kumar Sanu and Nagarjuna,…

Share Bollywood superstar Salman Khan has moved the Delhi High Court seeking protection of his personality and publicity…
‘Was Willing To Wait for 3 Years’: Rajinikanth Wished To Cast Aishwarya Rai In Padayappa

‘Was Willing To Wait for 3 Years’: Rajinikanth…

Share Last Updated:December 09, 2025, 14:58 IST Rajinikanth revealed he wanted Aishwarya Rai to play Neelambari in Padayappa…