• April 30, 2024

EXCLUSIVE: 400 पार का नारा सुनकर BJP के वोटर घर से नहीं निकल रहे? सवाल पर क्या बोले अमित शाह

EXCLUSIVE: 400 पार का नारा सुनकर BJP के वोटर घर से नहीं निकल रहे? सवाल पर क्या बोले अमित शाह
Share

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 अपने तीसरे चरण में प्रवेश कर चुका है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ एबीपी न्यूज़ के दिबांग ने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू किया. इसमें अमित शाह से आरक्षण पर वायरल हुए फेक वीडियो से लेकर इलेक्टोरल बॉन्ड जैसे कई मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी.

अमित शाह से सवाल पूछा गया कि 400 पार का नारा सुनकर BJP के वोटर घर से नहीं निकल रहे? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि दो चरण के चुनाव में बीजेपी 100 सीटों का आंकड़ा पार कर चुकी है. उन्होंने कहा कि मैं जमीन पर लोगों के बीच रहने वाला व्यक्ति हूं. बीजेपी, एनडीए, नरेंद्र मोदी के समर्थक और एक-एक वोटर पूरे जुनून के साथ वोट डाल रहे हैं. अगर उदासीनता है तो इंडिया अलायंस के खेमे में है. 

अमित शाह ने किया बड़ा दावा
उन्होंने कहा, ”लोकसभा चुनाव 2024 में एकतरफ़ा NDA जीत रही है. बीजेपी और NDA के समर्थक पूरा वोटिंग कर रहे हैं. पीएम मोदी ने एक साल में 10 लाख नौकरियां दी हैं. बंगाल में कम से कम बीजेपी 30 सीट जीत कर आएगी. महाराष्ट्र में एक दो सीट घट बढ़ सकती हैं, बाकि इससे बड़ा परिवर्तन महाराष्ट्र में नहीं होगा.”

‘4 जून को साबित हो जाएगा’
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ”मैंने मेरा आकलन बता दिया बाकी आप 4 जून को अपने चैनल पर बताएगा. तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में हमारा संगठन अब काफी बढ़ा है. हम 400 पार निश्चित रूप से करेंगे ये बात आप लिख लीजिए, 4 जून को यह बात साबित हो जाएगी. हमने हमारा संकल्प पत्र देश के आगे रखा है, हमारे जितने भी वादे हैं हम उन्हें पूरा करेंगे.”   

‘फंसोगे तो एजेंसी पर आरोप लगाओगे’

बीते दिनों अमित शाह का एससी-एसटी और ओबीसी के आरक्षण को खत्म करने को लेकर एक फेक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इस बार में जब केंद्रीय गृह मंत्री से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अब फेक वीडियो बनाओगे तो एजेंसी तो जांच करेगी ही. फिर जांच में फंसोगे तो एजेंसी के ऊपर आरोप लगाओगे.

ये भी पढ़ें:

Exclusive: चुनावी माहौल के बीच अमित शाह का धार्मिक आरक्षण पर बड़ा बयान, कांग्रेस का जिक्र कर कही ये बात



Source


Share

Related post

संसद में पुराने दोस्त सिंधिया का हाथ पकड़ चल दिए राहुल गांधी, देखते रह गए कांग्रेस के नेता!

संसद में पुराने दोस्त सिंधिया का हाथ पकड़…

Share Scindia and Rahul Gandhi: संसद के सेंट्रल हॉल में आज (26 नवंबर, 2024) राहुल गांधी की केंद्रीय…
SC supersedes Calcatta HC on CBI probe, forms SIT: ‘Giving probes routinely to investigating agency burdens it, saps police morale’ | India News – Times of India

SC supersedes Calcatta HC on CBI probe, forms…

Share NEW DELHI: Supreme Court on Monday set up a three-member special investigation team to probe, under the…
क्या एकनाथ शिंदे में है महाराष्ट्र के नीतीश कुमार बनने का दम?

क्या एकनाथ शिंदे में है महाराष्ट्र के नीतीश…

Share Nitish Model In Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने बड़ी जीत दर्ज की है, जिसमें भाजपा की…