• March 15, 2025

मार्केट की गर्मी से बचाएंगे ये AC स्टॉक, क्या समर सीजन में दे सकता है तगड़ा रिटर्न

मार्केट की गर्मी से बचाएंगे ये AC स्टॉक, क्या समर सीजन में दे सकता है तगड़ा रिटर्न
Share

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इस साल गर्मी के मौसम में सामान्य से ज्यादा तापमान और लू चलने की चेतावनी जारी की है. यह कोई नई बात नहीं है, क्योंकि भारत में पहले से ही तापमान बढ़ रहा है. इसके चलते इस साल कूलिंग प्रोडक्ट्स जैसे एयर कंडीशनर (AC), कूलर और पंखों की रिकॉर्ड बिक्री होने की उम्मीद है.

इस स्थिति में कूलिंग सेगमेंट में काम करने वाली कंपनियों को फायदा होगा, खासकर मार्केट लीडर Voltas को. एक दिलचस्प बात यह है कि गर्मी के मौसम से पहले ही कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में तेजी आ जाती है. क्या इस बार भी ऐसा होगा? आइए जानते हैं कंपनी की हालत और भविष्य की संभावनाएं.

Voltas का मार्केट

Voltas टाटा ग्रुप की कंपनी, तीन मुख्य बिजनेस सेगमेंट में काम करती है, जिसमें यूनिटरी प्रोडक्ट्स (UPBG) शामिल है. यह सेगमेंट रूम एयर कंडीशनर, एयर और वाटर कूलर और कमर्शियल रेफ्रिजरेशन प्रोडक्ट्स बेचता है. Voltas का AC मार्केट में 20.5 फीसदी मार्केट शेयर है. रेफ्रिजरेटर में 5.1 फीसदी, वॉशिंग मशीन में 8.3 फीसदी और सेमी-ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन में 16.7 फीसदी मार्केट शेयर है. UPBG सेगमेंट कंपनी के कुल रेवेन्यू का 63 फीसदी योगदान देता है.

पिछले साल, Voltas ने 2 मिलियन से ज्यादा AC यूनिट बेचे, जो कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. इसके अलावा, एयर कूलर और कमर्शियल रेफ्रिजरेशन प्रोडक्ट्स में भी अच्छी ग्रोथ देखी गई.

भविष्य की योजनाएं

Voltas ने गर्मी के मौसम में मांग को देखते हुए नए प्रोडक्ट लॉन्च करने की योजना बनाई है. कंपनी ने कंप्रेसर मैन्युफैक्चरिंग के लिए 5 अरब का कैपिटल एक्सपेंडिचर तय किया है. चेन्नई में एक नई AC फैसिलिटी बनाई जा रही है, जो इस गर्मी से काम करना शुरू कर देगी. Voltas Beko अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को बढ़ा रहा है और ई-कॉमर्स सेल्स पर फोकस कर रहा है.

शेयर प्राइस में उछाल

Voltas का शेयर पिछले एक महीने में 11 फीसदी चढ़ चुका है, जो बाजार के ट्रेंड से उलट है. Voltas के पास AC मार्केट में मजबूत पकड़ है और गर्मी के मौसम में मांग बढ़ने से इसका रेवेन्यू और प्रॉफिट बढ़ने की उम्मीद है. हालांकि, निवेशकों को कंपनी के रिटर्न रेश्यो (ROE 4.4 फीसदी, ROCE 8.5 फीसदी) और प्री-कोविड प्रॉफिट के स्तर पर ध्यान देना चाहिए.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: TCPL Multibagger Penny Stock: ये स्टॉक नहीं जादुई पत्थर है, 1 लाख लगाते ही बन गए 5 करोड़ रुपये



Source


Share

Related post

बांग्लादेश में हिंदू युवक की मौत पर भड़कीं प्रियंका गांधी, कहा – ‘भारत सरकार को पड़ोसी देश…’

बांग्लादेश में हिंदू युवक की मौत पर भड़कीं…

Share उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश एक बार फिर जल उठा है. एक साल बाद फिर…
किस देश में हुआ तख्तापलट! सेना ने अपने हाथ में लिया कंट्रोल , सीमाएं बंद राष्ट्रपति लापता

किस देश में हुआ तख्तापलट! सेना ने अपने…

Share पश्चिम अफ्रीका के छोटे देश गिनी-बिसाऊ में बुधवार (26 नवंबर 2025) को एक बार फिर हालात बिगड़…
Pakistan Earthquake: पाकिस्तान में महसूस हुए भूकंप के झटके, नींद से उठकर घर से बाहर भागे लोग

Pakistan Earthquake: पाकिस्तान में महसूस हुए भूकंप के…

Share पाकिस्तान में शुक्रवार (21 नवंबर) तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिससे कई इलाकों में…