• May 20, 2023

एक्टिंग के बाद बिजनेस पर सलमान खान का ध्यान, मुंबई में बना रहे हैं आलीशान होटल

एक्टिंग के बाद बिजनेस पर सलमान खान का ध्यान, मुंबई में बना रहे हैं आलीशान होटल
Share

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान फिल्मों में काम करने के अलावा बिजनेस पर भी ध्यान देते हैं. अब उनके कारोबार में एक नया अध्याय जुड़ने वाला है. मीडिया के एक धड़े में चल रही खबरों पर यकीन करें तो वह जल्दी ही नया होटल शुरू करने वाले हैं.

19 मंजिलों वाला होगा होटल

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर सलमान खान मुंबई के किसी प्राइम लोकेशन पर होटल बनाएंगे. प्रस्तावित होटल 19 मंजिलों का होगा. खबर में यह दावा भी किया गया है कि बीएमसी ने समुद्र किनारे कार्टर रोड पर एक होटल बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. जिस जमीन पर होटल का निर्माण होगा, वह सलमान खान की मां सलमा खान के नाम से है.

पहले थी ऐसी योजना

इससे पहले यह जमीन स्टारलेट सीएचएस रेसिडेंशियल बिल्डिंग का हिस्सा थी, जिसे सलमान खान के परिवार ने खरीद लिया था. पहले योजना थी कि स्टारलेट सीएचएस का पुनर्निर्माण किया जाएगा और उसे रेसिडेंशियल कॉम्पलेक्स के रूप में डेवलप किया जाएगा. हालांकि अब बताया जा रहा है कि योजना बदल चुकी है.

आर्किटेक्ट ने दिया नया प्लान

खबर के अनुसार, खान के आर्किटेक्ट सप्रे एंड एसोसिएट्स ने मुंबई के नए डेवलपमेंट कंट्रोल एंड प्रमोशन रेगुलेशन के हिसाब से 69.90 मीटर ऊंची नई इमारत की योजना तैयार की है, जो कमर्शियल बिल्डिंग होगी और सेंट्रली एयर कंडिशन्ड होगी. ब्लूप्रिंट के अनुसार, 19 मंजिलों में से पहली और दूसरी मंजिल पर एक कैफे व रेस्तरां बनाने की योजना है.

ऐसे बनेगा सलमान का होटल

ब्लूप्रिंट में तीसरे फ्लोर पर जिम और स्वीमिंग पूल बनाने का प्रस्ताव है. बिल्डिंग का चौथा फ्लोर सर्विस फ्लोर होगा, जबकि पांचवें और छठे फ्लोर पर कंवेंशन सेंटर बनेगा. बिल्डिंग के 7वें से लेकर 19वें फ्लोर का इस्तेमाल होटल के रूप में होगा.

मुंबई में एक्टर की कई प्रॉपर्टी

एक्टर सलमान खान के पास मुंबई में पहले से कई प्रॉपर्टी हैं. उन्होंने हाल ही में बांद्रा वेस्ट में एक फ्लैट लीज पर लिया. अप्रैल में लीज पर लिए गए फ्लैट के लिए वह हर महीने करीब 1.5 लाख रुपये का किराया चुका रहे हैं. उनके पास गैलेक्सी अपार्टमेंट में घर है, जहां वह रहते हैं. इसके अलावा पवेल के पास सलमान खान का फार्महाउस है और गोरई में एक बीच प्रॉपर्टी भी है.

ये भी पढ़ें: सेबी का नया प्रस्ताव, 3 दिनों में ही करनी होगी आईपीओ की लिस्टिंग



Source


Share

Related post

मुन्नी बदनाम हुई में मलाइका अरोड़ा के छोटे कपड़ों से सलमान खान को थी दिक्कत

मुन्नी बदनाम हुई में मलाइका अरोड़ा के छोटे…

Share सलमान खान की ‘दबंग’ ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. इस फिल्म में मलाइका अरोड़ा ने ‘मुन्नी बदनाम’ हुई…
Bigg Boss 19: Did Hina Khan Take A Dig At Farrhana Bhatt For Playing Woman Card?

Bigg Boss 19: Did Hina Khan Take A…

Share Last Updated:September 06, 2025, 11:34 IST Bigg Boss 19 sees Farrhana Bhatt clash with Abhishek Bajaj over…
RBI Invites Bids To Sell Three Lonavala Bungalows At Base Price Of Rs 6.55 Crore

RBI Invites Bids To Sell Three Lonavala Bungalows…

Share Last Updated:August 22, 2025, 23:37 IST The Reserve Bank of India is selling three Lonavala bungalows near…