• November 15, 2025

Adani Enterprises ने किया 25000 करोड़ के मेगा राइट्स इश्यू का ऐलान, जानें कब है रिकॉर्ड डेट?

Adani Enterprises ने किया 25000 करोड़ के मेगा राइट्स इश्यू का ऐलान, जानें कब है रिकॉर्ड डेट?
Share


Adani Enterprises Rights Issue: अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयरों में इस हफ्ते 6 परसेंट का उछाल आया है क्योंकि कंपनी ने 25,000 करोड़ के मेगा राइट्स इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट, इश्यू प्राइज जैसे कई अहम जानकारियों का ऐलान कर दिया है. यह 2023 में कैंसिल हुए 20,000 करोड़ रुपए के FPO के बाद अडानी ग्रुप की अब तक की सबसे बड़ी फंडरेजिंग है. अडानी एंटरप्राइजेज के बोर्ड ने नवंबर में अपनी बोर्ड बैठक में इस राइट्स इश्यू को मंजूरी दी थी.

राइट्स इश्यू में कितनी होगी शेयर की कीमत? 

अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने कहा है कि इसमें टोटल 13,85,01,687 राइट्स इक्विटी शेयर इश्यू किए जाएंगे, जिनकी कीमत 24,930.30 करोड़ होगी. राइट्स इश्यू आंशिक रूप से पेड इक्विटी शेयर के जरिए होगा और हर शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये होगी. राइट्स इश्यू की कीमत 1,800 रुपये तय की गई है, जो मंगलवार के बंद भाव से 24 परसेंट कम और बीएसई पर पिछले बंद भाव 2516.85 से 28 परसेंट कम है.

कब है रिकॉर्ड डेट? 

राइट्स इश्यू में शामिल होने के लिए सोमवार, 17 नवंबर को रिकॉर्ड डेट तय की गई है. इसका मतलब है कि इस तारीख तक जिन निवेशकों के डीमैट अकाउंट में अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर होंगे, वे राइट्स इश्यू में शेयर खरीद सकेंगे. कंपनी हर 25 शेयर पर 3 राइट्स शेयर दे रही है. यानी कि अगर आपके पास अडानी इंटरप्राइजेस के 25 शेयर हैं, तो आप 3 नए शेयर खरीद पाएंगे. 

किस काम में खर्च होंगे पैसे?

जुटाई गई रकम का इस्तेमाल अडानी इंटरप्राइजेज अपने एयरपोर्ट बिजनेस को और मजबूत बनाने, कई दूसरे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स और कर्ज घटाने के लिए करेगी. इससे कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत होगी और आने वाले समय में इसके ग्रोथ को और रफ्तार मिलेगी

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें:

क्यों बिहार विधानसभा चुनाव में उछला था गौतम अडानी का नाम? नतीजे के साथ तगड़ा हो गया फायदा 



Source


Share

Related post

Adani Enterprises net tanks 97%, stock down 3% – The Times of India

Adani Enterprises net tanks 97%, stock down 3%…

Share Adani Enterprises posted a sharp fall in its quarterly profit, weighed down by the coal trading unit…
JP Morgan gives ‘overweight’ rating to four Adani bonds

JP Morgan gives ‘overweight’ rating to four Adani…

Share U.S. investment banker JP Morgan has given ‘overweight’ rating on four Adani group bonds, comforted by ability…
Day after U.S. court rap, Adani energy firms’ stocks sink further

Day after U.S. court rap, Adani energy firms’…

Share A pedestrian watches a digital broadcast on the facade of the Bombay Stock Exchange in Mumbai on…