• June 21, 2023

शुरुआती कारोबार में ही बन गया दबाव, चंद मिनटों में लुढ़के अडानी के आधे शेयर

शुरुआती कारोबार में ही बन गया दबाव, चंद मिनटों में लुढ़के अडानी के आधे शेयर
Share

Adani Share Price: अडानी समूह के लिए यह महीना ठीक साबित नहीं हुआ है. महीने के दौरान अडानी समूह के शेयरों (Adani Group Stocks) की चाल एक दायरे में सीमित रही है और ज्यादातर सेशन में नुकसान में रही है. बुधवार को भी इस ट्रेंड में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है और चंद मिनटों के कारोबार में ही अडानी समूह के शेयरों के ऊपर दबाव बनता दिख रहा है.

कुछ ही मिनटों पलटा पासा

सप्ताह के तीसरे दिन के शुरुआती कारोबार में अडानी समूह के ज्यादातर शेयरों ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की, लेकिन कुछ ही मिनटों में स्थिति बदलने लग गई. जब 9:15 पर बाजार खुला तो अडानी समूह के लगभग सारे शेयर ग्रीन जोन में थे, लेकिन 9:20 तक समूह के आधे शेयर नुकसान में जा चुके थे. इससे संकेत मिल रहा था कि आज भी इन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है. इससे पहले सप्ताह के पहले दिन सोमवार को अडानी समूह के सभी 10 शेयर नुकसान में बंद हुए थे.

हल्की बढ़त में हैं ये शेयर

आज के शुरुआती कारोबार की बात करें तो फ्लैगशिप शेयर अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) सबसे ज्यादा करीब 0.40 फीसदी की तेजी में है. उसके अलावा अडानी विल्मर (Adani Wilmar), एसीसी सीमेंट (ACC Cement), अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) और एनडीटीवी के भाव में मामूली तेजी दिख रही है.

इन शेयरों को हो गया नुकसान

वहीं दूसरी ओर अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) 0.50 फीसदी से ज्यादा के नुकसान में है. अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas), अडानी ग्रीन (Adani Green), अडानी पावर (Adani Power) और अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) के शेयर भी नुकसान में कारोबार कर रहे हैं.

सुबह 09:20 बजे का हाल:














कंपनी/शेयर शुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव
अडानी एंटरप्राइजेज 2424.10 (0.44%)
अडानी ग्रीन 958.75 (-0.09%)
अडानी पोर्ट्स 735.45 (-0.25%)
अडानी पावर 260.95 (-0.27%)
अडानी ट्रांसमिशन 807.50 (-0.57%)
अडानी विल्मर 417.70 (0.16%)
अडानी टोटल गैस 656.55 (-0.31%)
एसीसी 1841.55 (0.22%)
अंबुजा सीमेंट 449.85 (0.26%)
एनडीटीवी 230.60 (0.17%)

घरेलू बाजार की अच्छी शुरुआत

घरेलू बाजार ने आज कारोबार की अच्छी शुरुआत की है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 160 अंक से ज्यादा के फायदे में है और 63,500 अंक के पार कारोबार कर रहा है. एनएसई निफ्टी शुरुआती कारोबार में 18,850 अंक के स्तर को पार करने में कामयाब रहा है. आज के कारोबार में बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी दिख रही है.

ये भी पढ़ें: माइक्रॉन के चिप टेस्टिंग प्लांट को मिली मंजूरी, भारत में कंपनी करेगी 2.7 बिलियन डॉलर निवेश



Source


Share

Related post

शेयर बाजार में हाहाकार, ग्लोबल टेंशन ने निवेशकों के डूबा दिए 6 लाख करोड़ रुपये

शेयर बाजार में हाहाकार, ग्लोबल टेंशन ने निवेशकों…

Share Share Market: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार 12 जून को भारी गिरावट देखी गई. कारोबार के दौरान…
Adani Power Wins Contract To Supply 1,500 MW Electricity To UP

Adani Power Wins Contract To Supply 1,500 MW…

Share New Delhi: The Uttar Pradesh Cabinet has approved the signing of a power purchase agreement (PPA) between…
Nifty, Sensex Open Higher; Adani Ports Among Top Gainers

Nifty, Sensex Open Higher; Adani Ports Among Top…

Share Mumbai: Indian equity indices opened in the green on Monday as heavyweights like Adani Ports, Asian Paints,…