- August 23, 2024
अडानी परिवार ने एक दिन में कमाए 4,251 करोड़ रुपये, 125 अरब डॉलर का है उनका पोर्टफोलियो
Ambuja Cements: अडानी ग्रुप (Adani Group) का मालिकाना हक रखने वाली अडानी फैमिली (Adani Family) ने शुक्रवार को 4,251 करोड़ रुपये कमाए हैं. यह पैसा उन्हें अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cements) के शेयर्स बेचकर मिला है. अब इस पैसे का निवेश अडानी फैमिली ग्रुप की अलग-अलग कंपनियों में करेगी. इस सेल के जरिए अडानी फैमिली अपने 125 अरब डॉलर के पोर्टफोलियो का मैनेजमेंट कर रहा है. इसमें जीक्यूजी पार्टनर्स (GQG Partners), नेशनल पेंशन सिस्टम ट्रस्ट (National Pension System Trust) और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (SBI Life Insurance) जैसी दिग्गज कंपनियों ने अंबुजा सीमेंट की यह हिस्सेदारी खरीदी है.
जीक्यूजी पार्टनर्स ने 1679 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी खरीदी
स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, जीक्यूजी पार्टनर्स ने सबसे ज्यादा 1679 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी अंबुजा सीमेंट में खरीदी है. नेशनल पेंशन सिस्टम ट्रस्ट ने 525 करोड़ रुपये और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने लगभग 500 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी ली है. बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, अडानी फैमिली अपने ग्रुप की कंपनियों में हिस्सेदारी घटा रही है. गौतम अडानी (Gautam Adani) के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर इस समय अपने 52 हफ्तों के हाई पर चल रहे हैं.
इंफ्रास्ट्रक्चर पर अडानी ग्रुप करेगा 100 अरब डॉलर का निवेश
अडानी ग्रुप ने अगले एक दशक में इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में 100 अरब डॉलर का निवेश करने की योजना बनाई है. इसमें से 15 अरब डॉलर वो इसी वित्त वर्ष में इनवेस्ट करेंगे. जानकारी के अनुसार, भारत की विकास यात्रा में शामिल होने के लिए कई निवेशक उत्सुक बैठे हैं. ऐसी कंपनियां बड़े पैमाने पर शेयर खरीद रही हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अडानी फैमिली आगे भी अन्य कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेचती रहेगी. शुक्रवार को अंबुजा सीमेंट का शेयर 633 रुपये पर बंद हुआ है. इस ब्लॉक डील में कंपनी के शेयर 625 रुपये की कीमत पर दिए गए हैं.
अब अडानी पावर में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी फैमिली
इस सेल के बाद अब अंबुजा सीमेंट में अडानी फैमिली की 67.3 फीसदी हिस्सेदारी रह गई है. अडानी ग्रुप ने यह कंपनी स्विस फर्म होलसिम (Holcim) से मई, 2022 में खरीदी थी. अब अडानी फैमिली अडानी पावर (Adani Power) में भी अपनी हिस्सेदारी लगभग 3 फीसदी कम करने वाला है. हालांकि, यह सेल कब होगी, इस बारे में अभी उन्होंने जानकारी नहीं दी है.
ये भी पढ़ें
Ticket Booking: ऑनलाइन टिकट बुकिंग के नाम पर चूना लगा रहीं कंपनियां, जानिए कैसे काट रहीं आपकी जेब