• September 25, 2025

अडानी ग्रीन टॉक्स 2025: उस नई तकनीक पर फोक्स होगा जो मुश्किलों का निकालेगा हल, बदलेगा समाज

अडानी ग्रीन टॉक्स 2025: उस नई तकनीक पर फोक्स होगा जो मुश्किलों का निकालेगा हल, बदलेगा समाज
Share


Adani Green Talks 2025: अडानी ग्रुप के चेयरमैन और फाउंडर गौतम अडानी ने युवाओं को भारत की “दूसरी आज़ादी की जंग” का वाहक करार दिया. उन्होंने कहा कि ये जंग विदेशी हुकूमत से आज़ादी की नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी और सामाजिक नवाचार में आत्मनिर्भरता हासिल करने की है, जो हर समुदाय को ऊपर उठाएगी, खाई को पाटेगी और लोकतंत्र के ताने-बाने को और मज़बूत करेगी.

आजादी की दूसरी जंग के वाहक युवा 

उन्होंने कहा कि सिर्फ चार साल पहले शुरू हुआ ग्रीन टॉक्स आज ऐसे विचारों का केंद्र बन गया है, जिनमें समाज की दिशा बदलने की क्षमता है. बीते 20 के प्रतिभागियों का ज़िक्र करते हुए कहा कि GenRobotics, जिनके रोबोट्स ने हज़ारों लोगों को मैला ढोने की अमानवीय प्रथा से मुक्ति दिलाई, Navalt, जिसने सौर-इलेक्ट्रिक फेरी के ज़रिए समुद्री परिवहन की अर्थव्यवस्था को बदल दिया और Marut Drones, जिनकी “ड्रोन दीदियों” ने काशी की महिलाओं को नमो ड्रोन दीदी प्रोग्राम के तहत आत्मनिर्भर एग्री-एंटरप्रन्योर बना दिया.

उन्होंने आगे कहा कि ऐसे हर उदाहरण से साबित होता है कि दृष्टि और धैर्य से असंभव भी संभव बनाया जा सकता है. इस मौके पर गौतम अडानी ने घोषणा की कि ग्रीन टॉक्स अब भारत के टियर-2 और टियर-3 शहरों तक अपना विस्तार करेगा, क्योंकि असली brilliance अक्सर अप्रत्याशित कोनों से निकलकर आती है. 

गांव से उठी चिंगारी को भी जोड़ने की कोशिश

गौतम अडानी ने कहा कि लक्ष्य है कि ग्रीन टॉक्स को वैश्विक सहयोग का मंच बनाया जाए, जहां ओडिशा या लद्दाख के गांव से उठी चिंगारी साओ पाउलो या नैरोबी के इनोवेटर्स से जुड़ सके. उन्होंने अपने भाषण में ज़ोर दिया कि ग्रीन टॉक्स संभावनाओं के बारे में है- उन हरे अंकुरों के बारे में, जो कठोर ज़मीन को तोड़कर नई उम्मीद और आज़ादी का संदेश देते हैं. यह भारत की दूसरी आज़ादी की जंग का निमंत्रण है- असमानता, जड़ता और उदासीनता से मुक्त समाज बनाने की जंग.

अडानी ग्रुप की तरफ से गुरुवार यानी 25 सितंबर 2025 को अडानी ग्रीन टॉक्स के चौथा संस्करण का आयोजन किया गया. इसमें समाज के हर वर्ग के उन लोगों को शामिल किया गया, जो अपने योगदान से समावेशी भविष्य का निर्माण करने में मदद कर रहे हैं, जिनमें समाज में बदलाव लाने वाले लोगों, सोशल एंटरप्रन्योर्स और इनोवेटर्स को एक मंच पर लाया गया.

ये भी पढ़ें: सेबी की क्लीन चिट के बाद नए तेवर में अडानी, बड़े विकास की ओर कदम बढ़ाने का किया आह्वान



Source


Share

Related post

‘Adani group to invest Rs 96,000 crore in airports business over 5 years’ – Times of India

‘Adani group to invest Rs 96,000 crore in…

Share AHMEDABAD: Operating seven airports in India, including Mumbai CSMIA with Navi Mumbai set to join the list…
गौतम अडानी ने लाइफगार्ड्स को कहा स्पेशल थैंक्यू, जानिए जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान क्या हुआ

गौतम अडानी ने लाइफगार्ड्स को कहा स्पेशल थैंक्यू,…

Share पुरी की पवित्र भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में इस बार एक खास दृश्य देखने को मिला जब…
गौतम अडानी बोले, जून 2025 में होगा नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन

गौतम अडानी बोले, जून 2025 में होगा नवी…

Share Adani Group News: मुंबई के लोगों को जून 2025 में दूसरे एयरपोर्ट का सौगात मिलने वाला है. नवी…