• June 12, 2023

Adani Stocks Open: अडानी स्टॉक्स की तेज चाल, 10 में से आठ शेयरों में बढ़त हावी-ये 2 शेयर गिरे

Adani Stocks Open: अडानी स्टॉक्स की तेज चाल, 10 में से आठ शेयरों में बढ़त हावी-ये 2 शेयर गिरे
Share

Adani Stocks Opening Today: अडानी समूह के शेयरों में आज ज्यादातर शेयर तेजी के दायरे में कारोबार कर रहे हैं. अडानी स्टॉक्स बास्केट में हरियाली के साथ कारोबार देखा जा रहा है. अडानी समूह के 10 लिस्टेड शेयरों में से 8 में उछाल के साथ कारोबार देखा जा रहा है और केवल 2 शेयर ऐसे हैं जो गिरावट के लाल दायरे में कारोबार कर रहे हैं. 

किन अडानी स्टॉक्स में आज है मजबूती

आज जिन अडानी स्टॉक्स में तेजी और बढ़त देखी जा रही है उनमें अडानी एंटरप्राइजेज में 0.31 फीसदी की उछाल देखी जा रही है. इसके अलावा अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 0.29 फीसदी ऊपर कारोबार दिखा रहा है. अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड 0.57 फीसदी चढ़ा है और अडानी टोटल गैस 0.49 फीसदी की मजबूती पर है. 

अडानी ट्रांसमिशन में 0.40 फीसदी और अंबुजा सीमेंट में 0.24 फीसदी की उछाल देखी जा रही है. एनडीटीवी का शेयर 0.93 फीसदी ऊपर है और एसीसी के स्टॉक में 0.15 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है.

सुबह अडानी शेयरों का क्या है हाल














कंपनी/शेयर शुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव
अडानी एंटरप्राइजेज

2,458.80 (+0.31%)

अडानी ग्रीन 966.45 (+0.29%)
अडानी पोर्ट्स 739.15 (+0.57%)
अडानी पावर 275.85 (-0.13%)
अडानी ट्रांसमिशन 834.00 (+0.40%)
अडानी विल्मर 425.10 (-0.11%)
अडानी टोटल गैस 672.35 (+0.49%)
एसीसी 1,840.00 (+0.15%)
अंबुजा सीमेंट 456.80 (+0.24%)
एनडीटीवी 232.15 (+0.93%)

किन अडानी स्टॉक्स में आज है गिरावट

आज अडानी स्टॉक्स में दो शेयर ऐसे हैं जो गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं. अडानी पावर 0.13 फीसदी और अडानी विल्मर 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.

इस समय कैसा है शेयर बाजार का हाल

इस समय बीएसई का सेंसेक्स 60.18 अंक चढ़कर 62,685.81 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. वहीं एनएसई का निफ्टी 24.20 पॉइंट्स की बढ़त के साथ 18,587 पर ट्रेडिंग कर रहा है.

आज शेयर बाजार की कैसी हुई शुरुआत

आज शेयर बाजार की ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 34.35 अंक की बढ़त के साथ 62,659 के लेवल पर ओपन होने में कामयाब रहा है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 31.65 अंकों की बढ़त के साथ 18,595.05 के लेवल पर कारोबार की ओपनिंग दिखा रहा था.

ये भी पढ़ें

Stock Market Opening: शेयर बाजार की बढ़त पर शुरुआत, 62,659 पर खुला सेंसेक्स-निफ्टी 18600 के करीब ओपन



Source


Share

Related post

Adani Enterprises ने किया 25000 करोड़ के मेगा राइट्स इश्यू का ऐलान, जानें कब है रिकॉर्ड डेट?

Adani Enterprises ने किया 25000 करोड़ के मेगा…

Share Adani Enterprises Rights Issue: अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयरों में इस हफ्ते 6 परसेंट का उछाल…
बेटे की शादी पर गर्वित पिता गौतम अडानी ने सामाजिक कार्यों के लिए 10,000 करोड़ किया डोनेट

बेटे की शादी पर गर्वित पिता गौतम अडानी…

Share Jeet Adani and Diva Shah Wedding: जीत अडानी और हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी दीवा जैमिन…
Adani Enterprises net tanks 97%, stock down 3% – The Times of India

Adani Enterprises net tanks 97%, stock down 3%…

Share Adani Enterprises posted a sharp fall in its quarterly profit, weighed down by the coal trading unit…