• January 11, 2023

आंध्र प्रदेश के सीएम ने RRR की टीम को दी गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने पर बधाई, तो भड़के अदनान सामी

आंध्र प्रदेश के सीएम ने RRR की टीम को दी गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने पर बधाई, तो भड़के अदनान सामी
Share

Golden Globe Awards 2023: एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर पूरी दुनिया में छाई हुई है. इस फिल्म के गाने नाटू नाटू ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस बीच आरआरआर फिल्म की टीम को बधाई देते हुए आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने ऐसा ट्वीट किया है, जिस पर सिंगर अदनान सामी बहुत भड़क गए हैं. उन्होंने ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए सीएम को जमकर खरी-खोटी सुनाई है.

आंध्र प्रदेश के सीएम ने किया ये ट्वीट

आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘तेलुगू झंडा ऊंचा लहरा रहा है. पूरे आंध्र प्रदेश की ओर से मैं एमएम कीरावानी, एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर, राम चरण और आरआरआर की पूरी टीम को बधाई देता हूं. हमें आप पर बहुत गर्व है. # GoldenGlobes2023’.

 

सीएम के ट्वीट पर भड़क गए अदनान सामी

सीएम जगन मोहन रेड्डी का ये ट्वीट सिंगर अदनान सामी को ठीक नहीं लगा और फिर उन्होंने रिप्लाई करते हुए जवाब दिया, ‘तेलुगू झंडा? आपका मतलब है कि राष्ट्रीय ध्वज? हम सबसे पहले भारतीय हैं. खुद को देश के अन्य हिस्सों से अलग करना बंद करें, हम एक देश हैं. विशेषरूप से हम अंतर्रास्ट्रीय तौर पर एक देश है. ये अलगाववादी रवैया बहुत अनहेल्दी है जैसा कि ऐसा हमने 1947 में देखा था. धन्यवाद, जय हिंद’. 

पिछले साल रिलीज हुई थी ‘आरआरआर’

गौरतलब है कि एसएस राजामौली की फिल्म साल 2022 के मार्च महीने में रिलीज हुई थी. इसमें जूनियर एनटीआर ने कोमाराम भीम और राम चरण ने अल्लूरी सीताराम राजू का किरदार निभाया था. इसके अलावा अजय देवगन और आलिया भट्ट जैसे सितारे भी नजर आए थे. आरआरआर ने देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में अपना डंका बजाया और बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर डाली है. एसएस राजामौली इससे पहले बाहुबली और बाहुबली 2 जैसी ब्लॉकबस्ट फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें-Rakhi Sawant Wedding: राखी सावंत ने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी से रचा ली शादी, हाथ में दिखा कोर्ट मैरिज का सर्टिफिकेट




Source


Share

Related post

शाहरुख खान ने साउथ स्टार्स से की रिक्वेस्ट, कहा- ‘तेज डांस मूव्स करना बंद करें’

शाहरुख खान ने साउथ स्टार्स से की रिक्वेस्ट,…

Share Shah Rukh Khan Requests To South Stars: शाहरुख खान सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि पूरी भारतीय फिल्म…
‘पुष्पा 2’ की हालत पहली बार हुई खराब, छोटी फिल्म के सामने भी टेके घुटने!

‘पुष्पा 2’ की हालत पहली बार हुई खराब,…

Share Pushpa 2 Box Office Collection Day 37: पुष्पा 2 5 दिसंबर को रिलीज हुई और तब से…
भगवान राम का परम भक्त है ये साउथ सुपरस्टार, देता है ताबड़तोड़ फिल्में

भगवान राम का परम भक्त है ये साउथ…

Share‘श्रीराम’ का परम भक्त है ये साउथ सुपरस्टार, पर्दे पर निभाए कई किरदार, बॉक्स ऑफिस पर देता है…