• August 16, 2023

अगले सप्ताह होगा ओपन और अभी से आसमान पर पहुंचा जीएमपी, यहां जानिए एयरोफ्लेक्स आईपीओ के डिटेल्स

अगले सप्ताह होगा ओपन और अभी से आसमान पर पहुंचा जीएमपी, यहां जानिए एयरोफ्लेक्स आईपीओ के डिटेल्स
Share

आईपीओ बाजार में इन दिनों बहार आई हुई है. अभी-अभी टीवीएस सप्लाई चेन का आईपीओ क्लोज हुआ है. आने वाले दिनों में अभी कई आईपीओ कतार में हैं. अगले सप्ताह एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Aeroflex Industries Ltd) का आईपीओ आने वाला है, जिसका जीएमपी अभी से आसमान छूने लग गया है.

ये है प्राइस बैंड और टोटल साइज

स्टेनलेस स्टील के फ्लेक्सिबल होज बनाने वाली कंपनी एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Aeroflex Industries Ltd) ने बुधवार को अपने आईपीओ के बारे में डिटेल्स की जानकारी दी. कंपनी ने अपने पहले इश्यू के लिए 102-108 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज की इस इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग का साइज 351 करोड़ रुपये रहने वाला है.

आईपीओ की ओपनिंग और क्लोजिंग

कंपनी ने बताया कि उसका आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 22 अगस्त को खुलेगा और उसके लिए 24 अगस्त तक बोली लगाई जा सकेगी. एंकर इन्वेस्टर्सके लिए यह आईपीओ 21 अगस्त को ही खुल जाएगा. एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के इस आईपीओ में फ्रेश शेयर और ऑफर फोर सेल दोनों शामिल हैं. इसमें 162 करोड़ रुपये के शेयरों का फ्रेश इश्यू होगा, जबकि प्रमोटर सैट इंडस्ट्रीज 1.75 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगी.

लॉट साइज और बाजार में रिस्पॉन्स

इस आईपीओ के एक लॉट में 130 शेयर शामिल होंगे. इसका मतलब हुआ कि एक रिटेल इन्वेस्टर को एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के आईपीओ में बोली लगाने के लिए कम से कम 14,040 रुपये की जरूरत होगी. वहीं इसके रिस्पॉन्स की बात करें तो ग्रे मार्केट में अभी ही इसका प्रीमियम 55 रुपये यानी करीब 51 फीसदी पर पहुंचा हुआ है. इससे संकेत मिलता है कि इस आईपीओ को बाजार में शानदार रिस्पॉन्स मिल सकता है.

यहां खर्च होंगे आईपीओ से मिले पैसे

अभी एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड में प्रमोटर और प्रमोटर समूह के सदस्यों की 91 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है. कंपनी ने बताया कि आईपीओ से जो रकम मिलेगी, उसका इस्तेमाल कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतें पूरी करने, कॉरपोरेट के सामान्य काम करने और इनऑर्गेनिक ग्रोथ से संबंधित सौदों में किया जाएगा.

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: एक से ज्यादा है डीमैट अकाउंट? जानें कैसे कर सकते हैं शेयरों को एक-दूसरे में ट्रांसफर



Source


Share

Related post

अमीर निवेशक नहीं लगा रहे हैं IPO में पैसा, NTPC ग्रीन-स्विगी-हुंडई मोटर तरस गए HNI निवेश के लिए

अमीर निवेशक नहीं लगा रहे हैं IPO में…

Share Wealthy Investors: एनटीपीसी (NTPC) की रिन्यूबल एनर्जी सेक्टर की सब्सिडियरी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का आईपीओ…
NTPC bets on large projects for 60 gigawatt solar dream – Times of India

NTPC bets on large projects for 60 gigawatt…

Share NEW DELHI: NTPC will focus on gigawatt (GW)-scale solar power projects and limit wind and battery storage…
Donald Trump victory: Sensex, Nifty surge over 1% on heavy buying in IT stocks on Trump’s U.S. election win

Donald Trump victory: Sensex, Nifty surge over 1%…

Share A vendor walks past by a poster of bear and bull in south Mumbai. File Stock markets…