• July 12, 2025

‘एअर इंडिया प्लेन क्रैश पर आई शुरुआती रिपोर्ट पर है हमारी नजर’, बोली ब्रिटेन की एजेंसी

‘एअर इंडिया प्लेन क्रैश पर आई शुरुआती रिपोर्ट पर है हमारी नजर’, बोली ब्रिटेन की एजेंसी
Share

ब्रिटेन के हवाई दुर्घटना जांच शाखा (एएआईबी) ने शनिवार (12 जुलाई, 2025) को कहा कि वह पिछले महीने अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एअर इंडिया की उड़ान संख्या एआई171 के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले में भारतीय विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो की प्रारंभिक रिपोर्ट की समीक्षा कर रही है.

भारतीय विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) की रिपोर्ट दुर्घटना की उनकी जांच के प्रारंभिक निष्कर्षों पर आधारित है. इस दुर्घटना में विमान में सवार 242 लोगों में से एक को छोड़कर सभी की मौत हो गई थी. यह एक दशक में सबसे भयावह विमान दुर्घटना थी.

विमान में सवार 52 ब्रिटिश नागरिकों की मौत

ब्रिटेन की एएआईबी भी जांच प्रक्रिया का हिस्सा है, क्योंकि इस हादसे में विमान में सवार 52 ब्रिटिश नागरिकों की भी मौत हो गई थी. ब्रिटेन की एएआईबी ने एक बयान में कहा, ‘यूके एएआईबी इस प्रारंभिक रिपोर्ट का स्वागत करती है, जो एएआईबी भारत की तरफ से अब तक उजागर की गई तथ्यात्मक जानकारी का सारांश है.’

इसमें कहा गया है, ‘ब्रिटिश एएआईबी इस प्रारंभिक रिपोर्ट की विस्तार से समीक्षा कर रहा है और भारत की एएआईबी के साथ संपर्क में है. अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के अनुसार, जांच संबंधी जानकारी जारी करने का अधिकार पूरी तरह से भारतीय अधिकारियों के पास है.’

पायलट के बीच हुई थी ये बात

दुर्घटना की 15 पृष्ठों की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट से पता चला कि दोनों इंजनों के ईंधन नियंत्रण स्विच एक सेकंड के अंतराल में ‘रन’ से ‘कटऑफ’ स्थिति में चले गए थे, जिसके कारण विमान की ऊंचाई में तत्काल कमी आ गई. रिपोर्ट के अनुसार, कॉकपिट की आवाज रिकॉर्डिंग में एक पायलट दूसरे से पूछता सुनाई देता है कि उसने ईंधन क्यों बंद किया, जिस पर दूसरा पायलट ईंधन बंद करने से इनकार करता है.

बारह जून की दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले ब्रिटेन के परिवारों ने जांच प्रक्रिया में विशेषज्ञों के प्रतिनिधित्व की मांग की है. लंदन की कानूनी फर्म ‘कीस्टोन लॉ’ ने इस रिपोर्ट का स्वागत किया. कीस्टोन के विमानन भागीदार जेम्स हीली-प्रैट ने कहा, ‘परिवार अब समझ गए हैं कि जांच का एक अधिक व्यापक दायरा है, लेकिन उनकी सबसे बड़ी चिंताओं में से एक यह है कि उन्हें इस सुरक्षा जांच से बाहर रखा गया है.’

ब्रिटिश और अमेरिका भी मदद के लिए आगे

उन्होंने कहा, ‘केवल भारतीय एएआईबी ही नहीं, ब्रिटिश एएआईबी भी मदद कर रहा है और अमेरिकी भी. इसलिए आदर्श रूप से, पीड़ित परिवारों को इसमें किसी न किसी रूप में शामिल किया जाना चाहिए.’ विमान में सवार 53 ब्रिटिश नागरिकों में से सीट नंबर 11ए पर बैठे विश्वास कुमार प्रकाश नामक केवल एक यात्री ही पिछले महीने हुई इस दुर्घटना में चमत्कारिक रूप से बच गये थे.

ये भी पढ़ें:- PACL घोटाले में ईडी ने अटैच की 762 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी, ऑस्ट्रेलिया तक फैली थी संपत्तियां



Source


Share

Related post

चीन के साथ नेपाल का युद्धभ्यास शुरू, ‘सागरमाथा फ्रेंडशिप’ का काठमांडू में आगाज

चीन के साथ नेपाल का युद्धभ्यास शुरू, ‘सागरमाथा…

Share नेपाली सेना और चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सागरमाथा फ्रेंडशिप’ का…
BJP plans nationwide outreach to apprise people of GST reforms | India News – The Times of India

BJP plans nationwide outreach to apprise people of…

Share NEW DELHI: With the BJP planning a nationwide outreach programme to apprise people, including traders, of the…
‘Bold, people friendly’: Swadeshi Jagran Manch, Bharatiya Mazdoor Sangh hail GST reforms | India News – The Times of India

‘Bold, people friendly’: Swadeshi Jagran Manch, Bharatiya Mazdoor…

Share RSS affiliates on Thursday hailed reduction in GST rates as “bold and people-friendly” reforms under Prime Minister…