• July 17, 2025

‘स्टेबलाइजर भी खराब हो सकता है…’, एअर इंडिया विमान हादसे पर बोले एक्सपर्ट

‘स्टेबलाइजर भी खराब हो सकता है…’, एअर इंडिया विमान हादसे पर बोले एक्सपर्ट
Share

विमानन क्षेत्र के एक सलाहकर और अनुभवी पायलट ने सुझाव दिया है कि एअर इंडिया विमान दुर्घटना के जांचकर्ताओं को उड़ान संख्या एआई171 के स्टेबलाइजर में संभावित खराबी पर भी ध्यान केंद्रित करना चाहिए जिसके बारे में उनका मानना है कि संभवत: उससे विमान दुर्घटना के लिए हालात पैदा हुए.

एअर इंडिया की उड़ान संख्या एआई171 12 जून को अहमदाबाद से लंदन के लिए प्रस्थान करने के कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस हादसे में विमान में सवार 241 लोग और इलाके में अन्य 19 लोग मारे गए थे.

गत 12 जुलाई को जारी जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, चालक दल ने अहमदाबाद में इंजीनियरों को स्टेबलाइजर में खराबी की सूचना दी थी, जिन्होंने उसे ठीक कर दिया था. विमानन विशेषज्ञ कैप्टन एहसान खालिद ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि जांचकर्ताओं को स्टेबलाइजर इनपुट डेटा के लिए भी फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर की जांच करनी चाहिए, कहीं ऐसा तो नहीं कि इसे सही से दुरुस्त नहीं किया गया हो और बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान के उड़ान भरते ही दुर्घटना के हालात पैदा हो गए हों.

स्टेबलाइजर विमान के पिछले हिस्से में होता है और पायलट के आदेश पर विमान के अगले हिस्से को ऊपर-नीचे करने में मदद करता है. खालिद ने कहा कि अगर ‘टेकऑफ रोल’ के दौरान स्टेबलाइजर में कोई खराबी आती है, तो उड़ान भरने वाले पायलट को निम्नलिखित याद किए गए नियम का पालन करना होता है: ‘कंट्रोल कॉलम से एक हाथ हटाकर, झुककर थ्रस्ट लीवर असेंबली के नीचे स्थित स्टेबलाइजर कंट्रोल स्विच को बंद कर दें.’

खालिद ने कहा कि हो सकता है कि विमान उड़ा रहे प्रथम अधिकारी ने स्टेबलाइजर को बंद करने के इरादे से गलती से दोनों इंजनों का ईंधन बंद कर दिया हो, जबकि दोनों स्विच छूने पर अलग-अलग महसूस होते हैं.

उन्होंने कहा कि उड़ान भरने के दौरान पायलट विमान के आगे की तरफ ही देखते हैं और कहीं भी नहीं देखते ताकि विमान सुरक्षित रूप से ऊपर की ओर बढ़े. उन्होंने कहा, ‘मुझे बोइंग के इस सिद्धांत से समस्या है. खराबी आने पर स्टेबलाइजर को बंद करने की जिम्मेदारी उड़ान भरने वाले पायलट की होती है, दूसरे पायलट की नहीं.’



Source


Share

Related post

With more AI pilots reporting sick after Gujarat crash, DGCA issues circular on mental health | India News – Times of India

With more AI pilots reporting sick after Gujarat…

Share With more AI pilots reporting sick after Gujarat crash, DGCA issues circular on mental health NEW DELHI:…
‘सभी विमानों का फ्यूल कंट्रोल सिस्टम हो चेक’, DGCA ने दिखाई सख्ती, कहा-21 जुलाई तक पूरी हो जांच

‘सभी विमानों का फ्यूल कंट्रोल सिस्टम हो चेक’,…

Share अहमदाबाद में 12 जून को हुए एअर इंडिया विमान दुर्घटना की जांच रिपोर्ट के बाद अब नागर विमानन…
एयर इंडिया विमान हादसे को लेकर ये एयरलाइन हुई अलर्ट, कर्मचारियों को जारी किए सख्त निर्देश

एयर इंडिया विमान हादसे को लेकर ये एयरलाइन…

Share अबू धाबी की प्रमुख एयरलाइन एतिहाद एयरवेज ने अपने पायलटों को बोइंग 787 विमानों में उड़ान के…