• June 23, 2025

मिडिल ईस्ट में तनाव के बीच एयर इंडिया ने इन रुट्स पर बंद की फ्लाइट्स, वीकली ऑपरेशंस में कटौती

मिडिल ईस्ट में तनाव के बीच एयर इंडिया ने इन रुट्स पर बंद की फ्लाइट्स, वीकली ऑपरेशंस में कटौती
Share


<p style="text-align: justify;"><strong>Israel Iran Tensions:</strong> इजरायल की तरफ से मिसाइल से तेहरान के महत्वपूर्ण परमाणु प्रतिष्ठाणों पर किए गए हमले के बाद मिडिल ईस्ट में इस समय जबरदस्त तनाव चल रहा है. ईरान-इजरायल जंग में अमेरिका के कूदने से इस संघर्ष के अब और लंबा छिड़ने की आशंका बढ़ गई है. एयर इंडिया ने रविवार को कहा कि कम चौड़े वाले 118 विकली विमानों के 19 रुट्स पर संचालन को फिलहाल कम किया जाएगा. इसके साथ ही, तीन रुट्स पर विमानों का संचालन निलंबित रखा जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;">एयर इंडिया की तरफ से ये ऐलान ऐसे वक्त पर किया गया है, जब उसने कुछ दिन पहले इंटरनेशनल फ्लाइट ऑपरेशंस में 15 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की थी. एक बयान जारी कर एयर इंडिया ने कहा कि वे कम चौड़े वाले ओवरऑल फ्लाइट के ऑपरेशंस में अस्थाई तौर पर 5 प्रतिशत विमानों के संचालन पर रोक लगाने जा रही है. ये बदलाव कम से कम 15 जुलाई 2025 तक लागू रहेगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>वीकली फ्लाइट्स में कटौती</strong></p>
<p style="text-align: justify;">15 जुलाई तक जिन तीन रूट्स पर सात वीकली फ्लाइट्स पर रोक रहेगी, वो रूट्स है- बेंगलुरू-सिंगापुर, पुणे-सिंगापुर और मुंबई-बागडोगरा. इसके अलावा, कई अन्य रूट्स जैसे- दिल्ली-बेंगलुरू और दिल्ली-मुंबई पर भी असर रहेगा और इसकी ऑपरेशंस में कटौती की जाएगी.</p>
<p style="text-align: justify;">एयर इंडिया का कहना है कि विमानों के संचालन में कटौती का मुख्य मकसद एयर इंडिया से ऑपरेशनल स्टैबलिटी को मजबूत करना है और पैसेंजर्स को आखिरी वक्त तक भी किसी तरह की असुविधाओं को रोकना है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इंटरनेशनल ऑपरेशंस में कटौती</strong></p>
<p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि इससे पहले एयर इंडिया की तरफ से कहा गया था कि जुलाई के मध्य तक वह बाइड बॉडी विमानों के ऑपरेशंस में 15 प्रतिशत तक की कटौती करने जा रहा है. अहमदाबाद विमान हादसे के बाद ये कदम उठाते हुए एयरलाइंस कंपनी ने कहा था कि उसका ये फैसला कई चुनौतियों के बीच पैसेंजर्स की असुविधाओं को कम करने और विमानों के बेहतर संचालन सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है. अहमदाबाद में 12 जून को हुए विमान हादसे में 242 पैसेंजर्स में से 241 की मौत हो गई थी. इसके बाद कंपनी की तरफ से सुरक्षा जांच बढ़ाने के निर्देश दिए गए थे.</p>
<p style="text-align: justify;"><a title="ये भी पढ़ें: छंटनी, भर्ती पर रोक और कंट्रैक्ट, ईरान-इजरायल वॉर के बीच हिली भारतीय जॉब मार्केट, टेंशन में कर्मचारी" href="https://www.abplive.com/business/iran-israel-war-and-global-tensions-impact-on-indian-job-market-amid-freeze-hiring-2966979" target="_self">ये भी पढ़ें: छंटनी, भर्ती पर रोक और कंट्रैक्ट, ईरान-इजरायल वॉर के बीच हिली भारतीय जॉब मार्केट, टेंशन में कर्मचारी</a></p>


Source


Share

Related post

Air India flight from Vienna to New Delhi diverted to Dubai due to technical issue | India News – The Times of India

Air India flight from Vienna to New Delhi…

Share A New Delhi-bound Air India flight from Austria’s Vienna was diverted to Dubai due to a suspected…
Air India Cancels Delhi-Milan Flight Following Tech Snag In Dreamliner, Check Details

Air India Cancels Delhi-Milan Flight Following Tech Snag…

Share Last Updated:August 05, 2025, 21:38 IST “Hotel accommodation is being provided, and full refunds on cancellation, or…
Air India Cancels Bhubaneswar-Delhi Flight Over ‘High Cabin Heat’

Air India Cancels Bhubaneswar-Delhi Flight Over ‘High Cabin…

Share Last Updated:August 03, 2025, 23:03 IST This was Air India’s second technical snag of the day, after…