• July 22, 2023

अभिषेक और ऐश्वर्या के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं आराध्या बच्चन

अभिषेक और ऐश्वर्या के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं आराध्या बच्चन
Share

Aishwarya and Aaradhya Bachchan Spotted: ऐश्वर्या राय बच्चन शुक्रवार को पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. जिसके बाद उनका एयरपोर्ट अपीयरेंस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि फैंस उनके लुक से खासा नाराज हैं. साथ ही एयरपोर्ट पर आराध्या को भी निशाने पर ले लिया. जहां पैपराजी से नमस्ते कहने पर आराध्या के संस्कारों की तारीफ हो रही है वहीं दूसरी ओर उनके लुक को खासा ट्रोल किया जा रहा है.

एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं ऐश-आराध्या
बच्चन परिवार की बहू ऐश, अभिषेक और आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. जहां ऐश फुल ब्लैक आउटफिट में नजर आईं तो वहीं आराध्या ने हुडी और जीन्स पहनी हुई थी. वहीं अभिषेक हुडी और जीन्स के साथ कैप लगाए नजर आए. इस दौरान जब आराध्या एयरपोर्ट से निकलीं तो उन्होंने पैपराजी को नमस्ते किया. जिसके चलते उनके संस्कारों की तारीफ हो रही है तो वहीं एक ओर ऐश और आराध्या को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है.


’11 सालों से एक ही हेयरस्टाइल में नजर आ रहीं आराध्या’
दरअसल जब से आराध्या को लोगों ने देखा है तब से ही वो एक ही लुक में नजर आ रही हैं. आराध्या का हेयरस्टाइल कभी नहीं बदला. ऐसे में जब इस बार फिर वो उसी हेयरस्टाइल में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं तो लोगों की नाराजगी का कारण बन गईं. यूजर्स ऐश को बेटी की एक ही हेयरस्टाइल रखने के लिए ट्रोल करते हैं. अब जब इस बार उनके एयरपोर्ट लुक का वीडियो सामने आया तो वो फिर निशाने पर आ गईं.

इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ’11 साल बीत गए और मैंने आज तक आराध्या का माथा नहीं देखा.’ वहीं एक अन्य ने कमेंट किया, ‘कुछ भी परमानेंट नहीं है सिवाय इनके हेयरस्टाइल के.’ वहीं एक यूजर ने तो ऐश के ड्रेसिंग सेंस को ट्रोल कर दिया और लिखा, ‘कुछ सालों में ऐश्वर्या ने अपना ड्रेसिंग सेंस खो दिया है.’ एक अन्य ने कमेंट किया, ‘लेकिन सीरियसली, मैं उनके बालों को अब तक समझ नहीं पाया. जैसे वो कुछ छुपाने की कोशिश कर रही हैं और अभिषेक भी अजीब लग रहा है.’

आराध्या का हाथ पकड़ने पर यूजर्स उड़ा रहे मजाक
वहीं कुछ यूजर्स ऐश का इस बार आराध्या का हाथ न पकड़ने पर भी मजाक उड़ा रहे हैं. एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘इस बार ऐश्वर्या ने आराध्या का हाथ नहीं पकड़ा.’ बता दें कि ऐश जब भी पब्लिक के बीच होती हैं वो अक्सर आराध्या का हाथ पकड़ नजर आती हैं. ऐसे में इस बार जब वो आराध्या का हाथ पकड़े नजर नहीं आईं तो ट्रोल हो गईं.

यह भी पढ़ें: Ramayan के इस एपिसोड में ऐसा क्या हुआ था कि टूट गया था वर्ल्ड रिकॉर्ड, लॉकडाउन में रचा था ये इतिहास




Source


Share

Related post

गोल्डी बहल की पार्टी में वॉकिंग स्टिक के सहारे चलते दिखे ऋतिक रोशन, अभिषेक बच्चन भी हुए स्पॉट

गोल्डी बहल की पार्टी में वॉकिंग स्टिक के…

Shareगोल्डी बहल की पार्टी में वॉकिंग स्टिक के सहारे चलते दिखे ऋतिक रोशन, अभिषेक बच्चन भी हुए स्पॉट…
गेंदबाज को मार पड़ जाए तो क्या करना चाहिए? युवाओं के लिए विराट कोहली ने दिए सबसे बड़े टिप्स

गेंदबाज को मार पड़ जाए तो क्या करना…

Share भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला वनडे मैच वड़ोदरा में खेला जा रहा है. भारतीय खिलाड़ी अपनी तैयारियों को…
After Aishwarya Rai Bachchan, Kumar Sanu and Nagarjuna, Salman Khan moves Delhi High Court seeking protection of personality, publicity rights | – The Times of India

After Aishwarya Rai Bachchan, Kumar Sanu and Nagarjuna,…

Share Bollywood superstar Salman Khan has moved the Delhi High Court seeking protection of his personality and publicity…