• July 22, 2023

अभिषेक और ऐश्वर्या के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं आराध्या बच्चन

अभिषेक और ऐश्वर्या के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं आराध्या बच्चन
Share

Aishwarya and Aaradhya Bachchan Spotted: ऐश्वर्या राय बच्चन शुक्रवार को पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. जिसके बाद उनका एयरपोर्ट अपीयरेंस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि फैंस उनके लुक से खासा नाराज हैं. साथ ही एयरपोर्ट पर आराध्या को भी निशाने पर ले लिया. जहां पैपराजी से नमस्ते कहने पर आराध्या के संस्कारों की तारीफ हो रही है वहीं दूसरी ओर उनके लुक को खासा ट्रोल किया जा रहा है.

एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं ऐश-आराध्या
बच्चन परिवार की बहू ऐश, अभिषेक और आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. जहां ऐश फुल ब्लैक आउटफिट में नजर आईं तो वहीं आराध्या ने हुडी और जीन्स पहनी हुई थी. वहीं अभिषेक हुडी और जीन्स के साथ कैप लगाए नजर आए. इस दौरान जब आराध्या एयरपोर्ट से निकलीं तो उन्होंने पैपराजी को नमस्ते किया. जिसके चलते उनके संस्कारों की तारीफ हो रही है तो वहीं एक ओर ऐश और आराध्या को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है.


’11 सालों से एक ही हेयरस्टाइल में नजर आ रहीं आराध्या’
दरअसल जब से आराध्या को लोगों ने देखा है तब से ही वो एक ही लुक में नजर आ रही हैं. आराध्या का हेयरस्टाइल कभी नहीं बदला. ऐसे में जब इस बार फिर वो उसी हेयरस्टाइल में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं तो लोगों की नाराजगी का कारण बन गईं. यूजर्स ऐश को बेटी की एक ही हेयरस्टाइल रखने के लिए ट्रोल करते हैं. अब जब इस बार उनके एयरपोर्ट लुक का वीडियो सामने आया तो वो फिर निशाने पर आ गईं.

इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ’11 साल बीत गए और मैंने आज तक आराध्या का माथा नहीं देखा.’ वहीं एक अन्य ने कमेंट किया, ‘कुछ भी परमानेंट नहीं है सिवाय इनके हेयरस्टाइल के.’ वहीं एक यूजर ने तो ऐश के ड्रेसिंग सेंस को ट्रोल कर दिया और लिखा, ‘कुछ सालों में ऐश्वर्या ने अपना ड्रेसिंग सेंस खो दिया है.’ एक अन्य ने कमेंट किया, ‘लेकिन सीरियसली, मैं उनके बालों को अब तक समझ नहीं पाया. जैसे वो कुछ छुपाने की कोशिश कर रही हैं और अभिषेक भी अजीब लग रहा है.’

आराध्या का हाथ पकड़ने पर यूजर्स उड़ा रहे मजाक
वहीं कुछ यूजर्स ऐश का इस बार आराध्या का हाथ न पकड़ने पर भी मजाक उड़ा रहे हैं. एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘इस बार ऐश्वर्या ने आराध्या का हाथ नहीं पकड़ा.’ बता दें कि ऐश जब भी पब्लिक के बीच होती हैं वो अक्सर आराध्या का हाथ पकड़ नजर आती हैं. ऐसे में इस बार जब वो आराध्या का हाथ पकड़े नजर नहीं आईं तो ट्रोल हो गईं.

यह भी पढ़ें: Ramayan के इस एपिसोड में ऐसा क्या हुआ था कि टूट गया था वर्ल्ड रिकॉर्ड, लॉकडाउन में रचा था ये इतिहास




Source


Share

Related post

Virat Kohli’s love on the boundary! His adorable celebration for Anushka Sharma wins hearts in Champions Trophy 2025 – WATCH video | – The Times of India

Virat Kohli’s love on the boundary! His adorable…

Share Virat Kohli and Anushka Sharma are one of India’s most loved couples. While Anushka isn’t doing many…
Apoorva Lakhia recalls Abhishek Bachchan refusing to do his film after six months of back and forth: ‘Snatched my script from his hand and left his house’ | – The Times of India

Apoorva Lakhia recalls Abhishek Bachchan refusing to do…

Share Before establishing himself in Bollywood, Abhishek Bachchan faced several flops. During this time, Apoorva Lakhia approached him…
Donald Trump Is SERIOUS When He Says No One Can Come Between Him & Elon Musk: Timeline Of Friendship – News18

Donald Trump Is SERIOUS When He Says No…

ShareUS President Donald Trump and tech mogul Elon Musk have developed a surprising friendship, with the latter now…