• June 17, 2024

PM मोदी के वाराणसी दौरे से पहले अजय राय की बड़ी मांग, जानें विश्वनाथ मंदिर से इसका कनेक्शन

PM मोदी के वाराणसी दौरे से पहले अजय राय की बड़ी मांग, जानें विश्वनाथ मंदिर से इसका कनेक्शन
Share

PM Modi Varanasi Visit: तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार मंगलावर (18 जून) को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आ रहे हैं. इस बीच यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने पीएम मोदी के काशी दौरे पर तंज कसा. कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी के वाराणसी दौरे को इवेंट करार दिया.

कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का काशी दौरे पर केवल मार्केटिंग और इवेंट का काम हो रहा है. उन्होंने पीएम मोदी को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें इससे बाहर निकलना चाहिए. इसके साथ ही अजय राय ने पीएम मोदी से गंगा में डुबकी लगाने का भी आग्रह किया.

काशी विश्वनाथ मंदिर को लेकर कर दी ये मांग

इस दौरान कांग्रेस नेता अजय राय ने काशी विश्वनाथ मंदिर को लेकर एक बड़ी मांग कर दी. उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग करते हुए कहा कि पीएम मोदी को मंच से ऐलान करना चाहिए कि काशी विश्वनाथ मंदिर में एक द्वार काशीवासियों के लिए रहेगा. 

अजय राय ने टेस्ला और ट्विटर के मालिक एलन मस्क के ईवीएम को लेकर दिए गए बयान का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर ईवीएम को प्रतिबंधित करना चाहिए. गौरतलब है कि ईवीएम पर एलन मस्क के बयान पर राहुल गांधी से मल्लिकार्जुन खरगे तक ने प्रतिक्रिया देते हुए ईवीएम को बैन करने की मांग की है.

पीएम मोदी का वाराणसी दौरा कल

नरेंद्र मोदी 18 जून को अपने वाराणसी दौरे पर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी 18 जून को वाराणसी में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री देश के 9.60 करोड़ किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17 वीं क़िस्त के तहत 20 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि अंतरित करेंगे.

इसके साथ ही पीएम मोदी कृषि सखियों के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त स्वयं सहायता समूह के 30 हजार से ज्‍यादा सदस्यों को सर्टिफिकेट देंगे और काशी से ‘डिजिटल किसान क्रेडिट कार्ड’ (केकेसी) की शुरूआत करेंगे.

ये भी पढ़ें:

Kanchanjunga Express Accident: ‘…जब मैं रेल मंत्री थी’, कंजनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटना को लेकर सीएम ममता का केंद्र सरकार पर वार



Source


Share

Related post

संसद में पुराने दोस्त सिंधिया का हाथ पकड़ चल दिए राहुल गांधी, देखते रह गए कांग्रेस के नेता!

संसद में पुराने दोस्त सिंधिया का हाथ पकड़…

Share Scindia and Rahul Gandhi: संसद के सेंट्रल हॉल में आज (26 नवंबर, 2024) राहुल गांधी की केंद्रीय…
‘Europe important strategic region, Germany one of our most important partners’: PM Modi | India News – Times of India

‘Europe important strategic region, Germany one of our…

Share NEW DELHI: Prime Minister Narendra Modi on Friday highlighted the significance of the India-Germany strategic partnership, which…
‘Democracy first, humanity first’: What PM Modi said in Guyanese parliament | India News – Times of India

‘Democracy first, humanity first’: What PM Modi said…

Share Prime Minister Narendra Modi on Thursday addressed a special session in Guyana Parliament wherein he said the…