• August 3, 2024

फिल्म फ्लॉप हो जाए तो क्या करते हैं अजय देवगन? हिट हुई तो सलमान भी अपनाते हैं वही तरीका

फिल्म फ्लॉप हो जाए तो क्या करते हैं अजय देवगन? हिट हुई तो सलमान भी अपनाते हैं वही तरीका
Share

Rohit Shetty On Ajay Devgn: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ शुक्रवार, 2 अगस्त को रिलीज हो चुकी है. हालांकि अजय और तब्बू की इस फिल्म को उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स मिलता हुआ नहीं दिख रहा है. फिल्म का अब तक का कलेक्शन बेहद निराशाजनक रहा है.

फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई करने के लिए अपनी रफ्तार बढ़ानी होगी. लकिन क्या आप ये जानते है कि अजय देवगन अपनी फिल्में हिट और फ्लॉप होने पर क्या करते हैं. जो काम अजय करते हैं सलमान भी वही तरीका अपनाते हैं. ये राज बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने खोला था.

फिल्में हिट-फ्लॉप होने पर क्या करते हैं अजय-सलमान?


साल 2023 में अजय देवगन और रोहित शेट्टी करण जौहर के टॉक शो ‘कॉफी विद करण सीजन 8’ में पहुंचे थे. तब अजय से करण ने पूछा था कि, ‘क्या आप सक्सेस मिलने के बाद ओवर रिएक्ट करते हैं?’ इसका जवाब अजय नहीं बल्कि रोहित ने दिया था. रोहित ने कहा था कि, ‘अजय और सलमान के बारे में एक बात बताता हूं. फिल्म हिट होती है तो ये दोनों अपनी वैनिटी वैन के बाहर बैठकर चिल करते हैं. फिल्म फ्लॉप होती है तो ये दोनों अपनी वैनिटी वैन के बाहर बैठकर चिल करते हैं’.

अजय बोले- मुझे कोई पार्टी में बुलाता ही नहीं 

करण जौहर ने अपने शो पर अजय देवगन से ये सवाल भी किया था कि, ‘आप किसी पार्टी में क्यों नहीं दिखते हैं’. इसके जवाब में एक्टर ने कहा था कि, ‘क्योंकि मुझे कोई बुलाता नहीं है’. इसके बाद करण ने अजय से पूछा कि, ‘आपको एयरपोर्ट पर पैपराजी क्लिक क्यों नहीं करते. इसके जवाब में अजय कहते हैं कि, ‘क्योंकि मैं उन्हें नहीं बुलाता हूं’. 

काजोल पर कही थी ऐसी बात


अजय देवगन से करण ने काजोल को लेकर भी सवाल किया था. कारण ने पूछा था कि, अगर आपसे कभी काजोल बात नहीं करें तो उसकी क्या वजह हो सकती है? इसका मजेदार जवाब देते हुए अजय देवगन ने कहा था कि, ‘मैं उस दिन का इंतजार कर रहा हूं’.

दिवाली पर रिलीज होगी अजय-रोहित की ‘सिंघम अगेन’

अजय देवगन और रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. ये फिल्म साल 2024 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. ‘सिंघम अगेन’ इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म का हिस्सा अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण और करीना कपूर खान भी है.

यह भी पढ़ें: कभी 700 रुपये मिलती थी पगार, आज है सुपरस्टार, बन चुका है 350 करोड़ का मालिक




Source


Share

Related post

दिग्गजों ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, इन दो टीमों को बताया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनलिस्ट 

दिग्गजों ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, इन दो…

Share Champions Trophy 2025 Finalists Prediction: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर दिग्गजों ने भविष्यवाणी करनी शुरू कर दी…
‘पुष्पा 2’ का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पक्का तोड़ देंगी ये 5 फिल्में!

‘पुष्पा 2’ का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पक्का तोड़…

Share‘पुष्पा 2’ का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पक्का तोड़ देंगी ये 5 फिल्में! आमिर-सलमान-शाहरुख हैं सबसे बड़े कंपटीटर Source…
Tanishaa Mukerji feels women should not work for five years after they have a child: ‘My mom Tanuja was a working woman, but I wish she wasn’t’ | – The Times of India

Tanishaa Mukerji feels women should not work for…

Share Tanuja raised her daughters, Kajol and Tanishaa Mukerji, on her own after separating from Shomu Mukherjee. Managing…